जयपुर. आम आदमी पार्टी ने राजस्थान के अलवर-राजगढ़ से विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जौहरी लाल मीणा के बेटे पर (Rape Case on Rajgarh Congress MLA Son) लगे गैंगरेप के आरोपों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा की अगुवाई में एक दल बुधवार को अलवर जाएगा और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा .
आम आदमी पार्टी के राजस्थान में चुनाव प्रभारी और द्वारका से विधायक विनय मिश्रा ने इस मामले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में दबंगों के हौंसले बुलंद हैं. यहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह तहस-नहस हो चुकी है. बेटियां सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और यह मामला कांग्रेस पार्टी के विधायक के बेटे से जुड़ा है. एसओजी और पुलिस राज्य सरकार के अधीन है. ऐसे में इसकी जांच प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए.
पढ़ें : Dholpur Gangrape Case : घटना को दबाने हो रही कोशिश, ताकि तथ्य मिटाए जा सकें : अनिता भदेल
भाजपा कांग्रेस की ओछी राजनीतिः मिश्रा ने कहा कि इस मामले में भाजपा और कांग्रेस के बीच ओछी राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के एक नेता की ओर से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को रेल का टिकट भेजने और पलटवार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चार्टर प्लेन से राजस्थान आने का न्योता देना हास्यास्पद है. मिश्रा ने आरोप लगाया कि इतना गंभीर मामला होने के बाद भी दोनों पार्टियां परस्पर मजाक कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मामले में हो रही राजनीति की कड़े शब्दों में निंदा करती है. पीड़ित परिवार को न्याय मिले, इसके लिए इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग करती है.
आप कल जाएगी पीड़िता के घरः पार्टी के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल (Aam Aadmi Party Alleged Gehlot Government) बुधवार को अलवर जाएगा और पीड़ित परिवार से मिलेगा. मिश्रा ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो पार्टी राजस्थान में आन्दोलन करेगी.
विधायक के बेटे पर है आरोपः बता दें कि विधायक जौहरी लाल के पुत्र समेत अन्य लोगों के खिलाफ दौसा जिले के मंडावर थाने में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है. जिसमें दसवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा को 24 फरवरी 2021 को बहला-फुसलाकर एक होटल में ले जाने का आरोप है . मुदमे में आरोप है कि राजगढ़ से विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे और अन्य साथियों ने नाबालिग बच्ची को होटल में नशे की गोली खिलाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और उसकी फोटो , वीडियो भी बनाई.