जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है. मार्च महीने में एक बार फिर संक्रमण का आंकड़ा प्रदेश में बढ़ने लगा है. बीते 14 दिनों की बात की जाए तो प्रदेश में संक्रमण मरीजों का आंकड़ा 2500 से अधिक पाया गया है, जो चिकित्सा विभाग के लिए एक चिंता का विषय है.
प्रदेश के बढ़ते संक्रमण के मामलों के बाद राज्य सरकार की ओर से भी चिंता जाहिर की गई थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आमजन से अपील करते हुए कहा था कि प्रदेश में संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो रही है तो ऐसे में कोविड-19 को लेकर जो गाइडलाइन सरकार की ओर से जारी हुई है आम जनता उसकी पालना करें. बीते 14 दिनों की बात की जाए तो प्रदेश में संक्रमण के 2633 नए मामले आ चुके हैं और हर दिन संक्रमण के 200 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
इस तरह बढ़े मामले...
मार्च के शुरुआती सप्ताह में एकाएक प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे. 1 मार्च को जहां 119 मामले प्रदेश में दर्ज किए गए तो 2 मार्च को 102, 3 मार्च को एकाएक आंकड़ा बढ़कर 215 पर पहुंच गया. वहीं, 4 मार्च को प्रदेश में 156 मामले, 5 मार्च को 195 मामले, 6 मार्च को 233 मामले, 7 मार्च को 176 मामले, 8 मार्च को 179 मामले, 9 मार्च को 179 मामले, 10 मार्च को 188 मामले, 11 मार्च को 203, 12 मार्च को 237, 13 मार्च को 201 और 14 मार्च को 250 संक्रमित मामले प्रदेश में दर्ज किए गए हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा का भी मानना है कि कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है और लोग अब बेफिक्रे नजर आ रहे हैं. शर्मा का कहना है कि अभी भी आमजन मास्क और 2 गज दूरी की पालना करें. इसके अलावा बीते कुछ दिनों में राजधानी जयपुर में भी संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है.