जयपुर. लॉकडाउन हटने के बाद कोरोना महामारी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. विख्यात चिकित्सकों की राय के अनुसार अनलॉक के बाद लोग लापरवाही बरत रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे हैं. लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और डर घट रहा है.
आमजन द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, जो चिंता का विषय है. कोरोना से बचाव और सावधानी के लिए जन जागरूकता जरूरी है. कोरोना के इस दौर में सावधानी का महत्व क्या है, इसमें जरा सी भी लापरवाही बरतने पर क्या परेशानियां हो सकती हैं.
पढ़ेंः कोरोना के कारण वंचित हुई परीक्षा पर विद्यार्थियों को मिलेगा एक और अवसरः सीएम गहलोत
इसके बारे में देश के प्रख्यात विशेषज्ञ चिकित्सकों से संवाद होगा. इस चर्चा का विभिन्न माध्यमों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा ताकि ग्राम पंचायत स्तर तक के लोग कोरोना से बचाव और सावधानियों के साथ आमजन द्वारा बरती जा रही लापरवाही के संभावित गंभीर परिणामों से रूबरू हो सकेंगे.
प्रसारण में सहभागिता
माननीय मुख्यमंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री, मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव, देश के विख्यात चिकित्सक (डॉ. रणदीप गुलेरिया, डॉ. देवी शेट्टी, डॉ. एसके सरीन और डॉ. नरेश त्रेहान) एवं राजकीय चिकित्सा संस्थानों के प्रमुख चिकित्सक.
इन ओपन प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखेगा विशेषज्ञ चिकित्सकों से संवाद
• फेसबुक (www-facebook-com/AshokGehlot-Rajasthan)
• यूट्यूब (www-youtube-com/user/GehlotAshok)
• ई-मित्र प्लस
• वीडियो वॉल
• वेबकास्ट
• रीजनल टीवी चैनल्स
कार्यक्रम की रूपरेखा
विख्यात चिकित्सक चर्चा के दौरान आमजन को कोरोना महामारी के बचाव और सावधानी के लिए जरूरी उपायों के बारे में बताएंगे.
वीडियो कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित विशिष्ट जन
सांसद, विधायक, सभी संभागीय आयुक्त, कलक्टर्स, नगर निकायों के महापौर, सभापति, अध्यक्ष, नगर निकायों के नेता प्रतिपक्ष, पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधि और कार्मिक.
यहां से देख और सुन सकेंगे आमंत्रित गणमान्य
• जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट का वीसी रूम
• पंचायत समिति स्तर पर स्थित राजीव सेवा केंद्र
• ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित ई-मित्र प्लस कियोस्क
टारगेट ऑडियंस
शहरी क्षेत्र के साथ ग्राम पंचायत स्तर तक के हर वर्ग के लोगों को जोड़ा जाएगा।
परिचर्चा के खास बिंदु
• कोरोना की वर्तमान स्थित
• राजस्थान सरकार के प्रयास और तैयारियां
प्रदेश में नजूल सम्पत्तियों को चरणबद्ध और समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के सीएम गहलोत ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में नजूल सम्पत्तियों को चरणबद्ध और समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने इन सम्पत्तियों का जनहित में उचित उपयोग में लेने के बारे में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए. सीएम अशोक गहलोत शनिवार को सामान्य प्रशासन, मोटर गैराज विभाग और सम्पदा विभाग की समीक्षा कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित राज्य सरकार की सम्पत्तियों के बारे में अधिकारी मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार करें. बैठक में एस्टेट विभाग के अधिकारियों ने प्रदेश में नजूल पड़ी सम्पत्तियों के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया. अधिकारियों ने बताया कि राजकीय सम्पत्तियों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है.