जयपुर. नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस गुरुवार को देश भर में सड़कों पर उतरी. कांग्रेस ने ईडी कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जाहिर किया. जयपुर में ईडी कार्यालय के समक्ष (Congress Protest in Rajasthan) प्रदेशस्तरीय विरोध-प्रदर्शन हुआ, जिसमें प्रदेश भर से नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए, जिसका नेतृत्व करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा और आरएसएस जमकर निशाना साधा.
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए डोटासरा ने यह तक कह दिया कि हम सावरकर नहीं जो माफी मांग कर पेंशन करवा लें. हम गांधी के दीवाने हैं, हम उस कांग्रेस के लोग हैं जिन्होंने पहले भी जेलें भरी हैं. पंडित जवाहरलाल नेहरू 10-10 साल तक जेल में रहे, जो देश के सबसे धनाढ्य लोगों में से थे और जिनके कपड़े भी विदेशों से धूल कर लाए जाते थे. हम उस पार्टी और उस विचारधारा के लोग हैं और डरने वाले नहीं हैं. हम चैलेंज करते हैं कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को हाथ लगाने की कोशिश की तो इस देश में वह आक्रोश और क्रांति पैदा होगी कि आपको श्रीलंका की तरह देश छोड़कर भागना पड़ेगा. हम राजस्थान के अंदर ईंट से ईंट बजा देंगे और पूरे हिन्दुस्तान की जेलें भर देंगे.
किरोड़ी करवा कर दिखाएं राजस्थान में ईडी की कार्रवाई : कार्यक्रम के दौरान डोटासरा ने भाजपा नेताओं के बयानों, खास तौर पर किरोड़ी लाल मीणा से भी नाराज नजर आए. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता (Govind Dotasra Targets BJP) किसी पर भी जो चाहे वह आरोप लगा देते हैं. किसी को भी चोर कह देते हैं. डोटासरा ने भाजपा नेताओं को चैलेंज करते हुए कहा कि हिम्मत है तो तुम उन चोरों को पकड़ो और जेल में डालो, नहीं तो तुम महाचोर हो. उन्होंने कहा कि हम बार-बार सुन रहे हैं कि किरोड़ी लाल मीणा यह कहते हैं कि राजस्थान में ईडी आने वाली है, तो लाओ ना ईडी. किसी ने बेईमानी करी है तो वह जेल में जाएगा, लेकिन हम इस देश के संविधान और धर्मनिरपेक्षता को बिगड़ने नहीं देंगे.
यूथ कांग्रेस ने किया सांकेतिक घेराव, गाड़ी में लगी आग तो मची अफरा-तफरी : दिल्ली में गुरुवार यानी 21 जुलाई को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की ओर से पूछताछ की जा रही है. इस पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने न केवल दिल्ली में प्रदर्शन किया, बल्कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध सभा का आयोजन किया गया. सभा के बाद राजस्थान यूथ कांग्रेस की ओर से ईडी कार्यालय का घेराव भी किया गया.
हालांकि, राजस्थान में क्योंकि कांग्रेस की ही सरकार है, ऐसे में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस से ज्यादा टकराव तो नहीं किया, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय के बाहर बड़ी तादाद में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने नारेबाजी की. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ईडी मुख्यालय के अंदर नहीं जाने दिया और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी ऑफिस के बाहर नारेबाजी कर वापस लौट गए.
यूथ कांग्रेस की ओर से किए गए प्रदर्शन को तो पुलिस ने आसानी से रोक लिया, लेकिन अफरा-तफरी का माहौल उस समय सभा स्थल पर बन गया, जब वहां खड़ी एक पुरानी कार में आग लग गई. हालांकि, आग को तुरंत मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड ने काबू में कर लिया. लेकिन इससे एक बार वहां माहौल अफरा-तफरी का हो गया. गाड़ी में आग लगने के कारण तो साफ नहीं हो सके, लेकिन वहां मौजूद बच्चों के अनुसार किसी व्यक्ति ने इस कार में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई है. हालांकि, आग खूद लगी या लगाई गई, इसे लेकर कुछ साफ नहीं हो सका.
बीकानेर में भी प्रदर्शन : सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के मामले में गुरुवार को बीकानेर में भी कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने कोटगेट से गांधी पार्क तक मशाल जुलूस निकाला और नारेबाजी कर केंद्र सरकार का विरोध किया. इस दौरान राजस्थान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और शाह मिलकर देश में तानाशाही कर रहे हैं और इन लोगों का कानून में कोई भरोसा नहीं रहा है. सीआरपीसी के प्रावधानों के विरोध में सोनिया गांधी से पूछताछ की जा रही है और एक ऐसे मामले में पूछताछ की जा रही है जिसका कोई आधार नहीं है और जिसको पूर्व में इसी जांच एजेंसी ने बंद कर दिया था.