जयपुर. राजधानी के एल्बर्ट हॉल में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की युवा आक्रेाश रैली आयोजित हुई. इसमें अपना संबोधन देते हुए राहुल गांधी ने युवाओं को सम्बोधित किया और कहा कि मोदी सरकार एक ओर तो दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कहती है तो वहीं दूसरी ओर बीते एक साल में देश में एक करोड़ युवाओं ने अपना रोजगार खोया है. लेकिन इस पर प्रधानमंत्री बात नही कर रहे हैं. सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर तो प्रधानमंत्री बड़े बड़े भाषण देते हैं, लेकिन इन मुद्दों पर कुछ नहीं बोलते हैं.
वहीं राहुल गाधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन्होंने नोटबंदी लागू की थी आज तक उन्हें जीएसटी की समझ ही नहीं आई है. साथ ही कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के हालात ये है कि अगर पुराने तरीके से देश की जीडीपी काउंट हो तो जीडीपी महज 2.5 प्रतिशत है.
पढ़ें- युवा आक्रोश रैली: राहुल गांधी ने ली गहलोत के मंत्रियों की क्लास
राहुल गांधी ने सम्बोधन करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने आम लोगों की जेब से से तीन लाख पचास हजार करोड़ रूपये निकालकर 10 से 15 उघोगतियों की जेब में ड़ाल दिया. राहुल ने कहा कि अभी कुछ महीने पहले ही 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपए का टैक्स माफ किया. जिससे देश की फैक्ट्रीयां बंद हो गयी है और लोगों का रोजगार चला गया है. नोटबंदी और जीएसटी से सिर्फ अंबानी और अडानी को फायदा हुआ है.