जयपुर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अव्यवस्थित तरीके से हो रहे निर्माण कार्य के कारण शहर की आम जनता और व्यापारी वर्ग खासे परेशान हैं. 3 साल में स्मार्ट सिटी लिमिटेड एक भी बाजार को पूरी तरह स्मार्ट नहीं बना पाया. आलम ये है कि चांदपोल बाजार में तो बीते साल में कछुए की चाल से रेंगते हुए, चांदपोल गेट से छोटी चौपड़ वाली सड़क का काम भी पूरा नहीं हो पाया है.
हालांकि अब 15 जनवरी से दूसरी तरफ की रोड का काम तय समय पर होने को लेकर जनता ने उम्मीद बंधी है. इस संबंध में स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु ने बताया कि चांदपोल व्यापार मंडल के साथ वार्ता करने के बाद उन्हीं के द्वारा दिए गए टाइमलाइन के अनुसार काम किया जा रहा है. व्यापार मंडल ने मकर सक्रांति बाद दूसरी तरफ का निर्माण कार्य शुरू करने को कहा था.
यह भी पढ़ेंः पुलवामा का 'दर्द': जयपुर के शहीद रोहिताश की शहादत को भूली सरकार, ना स्मारक बना..ना बदला स्कूल का नाम
ऐसे में 15 जनवरी से ड्रेनेज का काम शुरू किया गया है. जो एक से डेढ़ महीने में पूरा कर लिया जाएगा और व्यापारियों की मांग पर होली के बाद मुख्य रोड बनाने का काम शुरू किया जाएगा. इस संबंध में यातायात पुलिस से भी वार्ता की जाएगी. इसके लिए 2 से 3 महीने का टारगेट तय किया गया है. उन्होंने माना कि व्यापारिक क्षेत्र होने के चलते काम धीमा हो रहा है, लेकिन आगे इसे समय रहते पूरा किया जाएगा.
\इससे पहले भी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 60 दिन में एक तरफ की रोड का काम पूरा होने का दावा किया था. लेकिन उसमें 6 महीने बीत गए. ऐसे में देखना होगा कि इस बार का दावा कितना सफल होता है.