ETV Bharat / city

व्यवसायिक क्षेत्र होने के चलते काम हुआ धीमा, अब 2 से 3 महीने में चांदपोल हो जाएगा Smart : सीईओ

गुलाबी नगरी में बन रहे चांदपोल स्मार्ट रोड का काम जून तक पूरा हो जाएगा. ये दावा है स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु का. उन्होंने व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों से वार्ता कर होली के बाद मुख्य रोड का काम शुरू कर, इसे तय समय पर पूरा करने का दावा किया है.

author img

By

Published : Feb 11, 2020, 4:18 PM IST

चांदपोल बाजार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट  smart road in jaipur  चांदपोल हो जाएगा Smart  jaipur news  chandpol work in jaipur  स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट
अब 2 से 3 महीने में चांदपोल हो जाएगा स्मार्ट...

जयपुर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अव्यवस्थित तरीके से हो रहे निर्माण कार्य के कारण शहर की आम जनता और व्यापारी वर्ग खासे परेशान हैं. 3 साल में स्मार्ट सिटी लिमिटेड एक भी बाजार को पूरी तरह स्मार्ट नहीं बना पाया. आलम ये है कि चांदपोल बाजार में तो बीते साल में कछुए की चाल से रेंगते हुए, चांदपोल गेट से छोटी चौपड़ वाली सड़क का काम भी पूरा नहीं हो पाया है.

2 से 3 महीने में चांदपोल हो जाएगा स्मार्ट...

हालांकि अब 15 जनवरी से दूसरी तरफ की रोड का काम तय समय पर होने को लेकर जनता ने उम्मीद बंधी है. इस संबंध में स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु ने बताया कि चांदपोल व्यापार मंडल के साथ वार्ता करने के बाद उन्हीं के द्वारा दिए गए टाइमलाइन के अनुसार काम किया जा रहा है. व्यापार मंडल ने मकर सक्रांति बाद दूसरी तरफ का निर्माण कार्य शुरू करने को कहा था.

यह भी पढ़ेंः पुलवामा का 'दर्द': जयपुर के शहीद रोहिताश की शहादत को भूली सरकार, ना स्मारक बना..ना बदला स्कूल का नाम

ऐसे में 15 जनवरी से ड्रेनेज का काम शुरू किया गया है. जो एक से डेढ़ महीने में पूरा कर लिया जाएगा और व्यापारियों की मांग पर होली के बाद मुख्य रोड बनाने का काम शुरू किया जाएगा. इस संबंध में यातायात पुलिस से भी वार्ता की जाएगी. इसके लिए 2 से 3 महीने का टारगेट तय किया गया है. उन्होंने माना कि व्यापारिक क्षेत्र होने के चलते काम धीमा हो रहा है, लेकिन आगे इसे समय रहते पूरा किया जाएगा.

\इससे पहले भी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 60 दिन में एक तरफ की रोड का काम पूरा होने का दावा किया था. लेकिन उसमें 6 महीने बीत गए. ऐसे में देखना होगा कि इस बार का दावा कितना सफल होता है.

जयपुर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अव्यवस्थित तरीके से हो रहे निर्माण कार्य के कारण शहर की आम जनता और व्यापारी वर्ग खासे परेशान हैं. 3 साल में स्मार्ट सिटी लिमिटेड एक भी बाजार को पूरी तरह स्मार्ट नहीं बना पाया. आलम ये है कि चांदपोल बाजार में तो बीते साल में कछुए की चाल से रेंगते हुए, चांदपोल गेट से छोटी चौपड़ वाली सड़क का काम भी पूरा नहीं हो पाया है.

2 से 3 महीने में चांदपोल हो जाएगा स्मार्ट...

हालांकि अब 15 जनवरी से दूसरी तरफ की रोड का काम तय समय पर होने को लेकर जनता ने उम्मीद बंधी है. इस संबंध में स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु ने बताया कि चांदपोल व्यापार मंडल के साथ वार्ता करने के बाद उन्हीं के द्वारा दिए गए टाइमलाइन के अनुसार काम किया जा रहा है. व्यापार मंडल ने मकर सक्रांति बाद दूसरी तरफ का निर्माण कार्य शुरू करने को कहा था.

यह भी पढ़ेंः पुलवामा का 'दर्द': जयपुर के शहीद रोहिताश की शहादत को भूली सरकार, ना स्मारक बना..ना बदला स्कूल का नाम

ऐसे में 15 जनवरी से ड्रेनेज का काम शुरू किया गया है. जो एक से डेढ़ महीने में पूरा कर लिया जाएगा और व्यापारियों की मांग पर होली के बाद मुख्य रोड बनाने का काम शुरू किया जाएगा. इस संबंध में यातायात पुलिस से भी वार्ता की जाएगी. इसके लिए 2 से 3 महीने का टारगेट तय किया गया है. उन्होंने माना कि व्यापारिक क्षेत्र होने के चलते काम धीमा हो रहा है, लेकिन आगे इसे समय रहते पूरा किया जाएगा.

\इससे पहले भी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 60 दिन में एक तरफ की रोड का काम पूरा होने का दावा किया था. लेकिन उसमें 6 महीने बीत गए. ऐसे में देखना होगा कि इस बार का दावा कितना सफल होता है.

Intro:जयपुर - चांदपोल स्मार्ट रोड का काम जून तक पूरा हो जाएगा। ये दावा है स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु का। उन्होंने व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों से वार्ता कर होली बाद मुख्य रोड का काम शुरू कर, इसे तय समय पर पूरा करने का दावा किया है।


Body:स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अव्यवस्थित तरीके से हो रहे निर्माण कार्य के कारण शहर की आम जनता और व्यापारी वर्ग खासे परेशान है। 3 साल में स्मार्ट सिटी लिमिटेड एक भी बाजार को पूरी तरह स्मार्ट नहीं बना पाया। आलम ये है कि चांदपोल बाजार में तो बीते साल में कछुए की चाल से रेंगते हुए, चांदपोल गेट से छोटी चौपड़ वाली सड़क का काम भी पूरा नहीं हो पाया है। हालांकि अब 15 जनवरी से दूसरी तरफ की रोड का काम तय समय पर होने को लेकर जनता ने उम्मीद बंधी है। इस संबंध में स्मार्ट सिटी सीईओ लोक बंधु ने बताया कि चांदपोल व्यापार मंडल के साथ वार्ता करने के बाद उन्हीं के द्वारा दिए गए टाइमलाइन के अनुसार काम किया जा रहा है। व्यापार मंडल ने मकर सक्रांति बाद दूसरी तरफ का निर्माण कार्य शुरू करने को कहा था। ऐसे में 15 जनवरी से ड्रेनेज का काम शुरू किया गया है। जो एक से डेढ़ महीने में पूरा कर लिया जाएगा। और व्यापारियों की मांग पर होली के बाद मुख्य रोड बनाने का काम शुरू किया जाएगा। इस संबंध में यातायात पुलिस से भी वार्ता की जाएगी। इसके लिए 2 से 3 महीने का टारगेट तय किया गया है। उन्होंने माना कि व्यापारिक क्षेत्र होने के चलते काम धीमा हो रहा है, लेकिन आगे इसे समय रहते पूरा किया जाएगा।
बाईट - लोकबंधु, सीईओ, स्मार्ट सिटी लिमिटेड


Conclusion:इससे पहले भी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 60 दिन में एक तरफ की रोड का काम पूरा होने का दावा किया था। लेकिन उसमें 6 महीने बीत गए। ऐसे में देखना होगा कि इस बार का दावा कितना सफल होता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.