जयपुर. प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमिटी, आईसीएआई और भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में नेशनल कांफ्रेंस 'प्रकर्ष' का आयोजन किया जाएगा. 30 और 31 दिसंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय कांफ्रेंस के 8 सेशन में देश के जाने-माने सीए संबोधित करेंगे. जिसमें इनकम टैक्स, जीएसटी और सेल्स में आई मौजूदा तब्दीली और परिवर्तन पर पैनल डिस्कशन होगा.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ICSI के सेंट्रल कॉउसिल के मेंबर सीए प्रकाश शर्मा ने बताया, कि देश की मौजूदा इकोनॉमिकल समस्याओं और सरकार की ओर से बदले गए नियमों के बारे में सीएम मेंबर्स को ज्यादा जानकारी देने के लिए इस कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है.
बता दें कि इस कांफ्रेंस में देशभर के सीएम मेंबर शामिल होंगे. जिसके लिए अभी तक 3 हजार 500 मेंबर्स रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. कांफ्रेंस के दोनों दिनों में 8 सेशन रखे गए हैं, जिसमें देश के जाने-माने सीए स्पीकर्स संबोधित करेंगे.
पढ़ें- बीजेपी को जहां 6 महीने पहले बढ़त मिली थी वहां मुख्यमंत्री खुद चुनाव हार गए: सचिन पायलट
वहीं, ICSI के जयपुर शाखा के अध्यक्ष लोकेश कासत ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन का समापन न्यू इयर्स के जश्न के साथ होगा. जिसमें बॉलीवुड सिंगर मोहित गौड़ सीए मेंबर्स को अपने म्यूजिकल धुन चढ़ाते हुए आने वाले साल का स्वागत करेंगे.