ETV Bharat / city

प्रदेश में भैंस चोर सक्रिय...पशुपालक परेशान - 310 भैसे चोरी

राजधानी में अब चोरों ने घर में से पैसा चोरी करने की बजाय भैसों की चोरी करना शुरू कर दिया है. हैरान करने वाली बात ये है कि इसी साल कुल 310 भैंसों की चोरी की वारदात सामने आई है. जिनमें से 89 भैंसों को बरामद किया गया है बाकी भैंसों के अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.

जयपुर की खबर, Jaipur news, भैंस चोरी की खबर, 310 buffalos stole
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 2:55 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 4:23 PM IST

जयपुर. अब तक आपने घर में चोरी, दुकान में चोरी जैसे तमाम छोटे-बड़े मामले सुने होंगे. लेकिन हम आपको बताएंगे एक ऐसी चोरी के बारे में जिसे सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. जी हां, एक ऐसी चोरी जिसमें चोर न तो कोई कीमती सामान और न ही पैसे चुराते हैं. हम बात कर रहे हैं भैंस चोरी की.

राजधानी में लगातार बढ़ रहे भैंस चोरी के मामले

हालांकि, इस बात पर विश्वास तो नहीं होता, लेकिन ये सच है कि जयपुर में साल 2019 में 310 भैसें चोरी हुईं हैं. इनमें से 89 को ही बरामद किया जा सका. इन भैंस चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है.

पढ़ें: बसपा से बड़ी खबरः पार्टी सुप्रीमो ने राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी को किया भंग, रामजी गौतम और मुनकाद अली को दी अहम जिम्मेदारी

बता दें, प्रदेश में भैस चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साल 2019 की बात करें तो 8 महीनों में प्रदेश में कुल 310 भैंस चोरी हुई हैं. इनमें से पुलिस 89 भैसों को बरामद कर लिया गया है. उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और राजसमंद से चोरी की गई 34 भैसों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं, आठ जिले ऐसे हैं, जहां से एक भी भैंस को बरामद नहीं किया जा सका है.

बात की जाए सबसे ज्याद भैंस चोरी के मामलों की तो इसमें जयपुर अव्वल है. जयपुर कमिश्नरेट के दक्षिण जिले में 37, जयपुर पश्चिम में 16, जयपुर ग्रामीण में 14 और जयपुर पूर्व में 12 भैसें चोरी हुई हैं. इसके बाद कोटा ग्रामीणी में 30 और भरतपुर में 26 भैसों की चोरी हुई है.

बरामद की गई भैसें

  • उदयपुर में 5 भैस चोरी, सभी बरामद
  • डूंगरपूर में 4 भैंस चोरी, सभी बरामद
  • चित्तौड़गढ़ में 3 भैंस चोरी, सभी बरामद
  • प्रतापगढ़ में 2 भैंस चोरी, सभी बरामद
  • बांसवाडा में 6 भैंस चोरी, सभी बरामद
  • राजसमंद में 14 भैंस चोरी, सभी बरामद

इन आठ जिलों में चोरी हुई भैसों को नहीं खोज पाई पुलिस

  • जयपुर दक्षिण में 37 में एक भी बरामद नहीं
  • पाली में 17 में से एक भी बरामद नहीं
  • झुंझनू में 7 में से एक भी बरामद नहीं
  • टोंक में 3 में से एक भी बरामद नहीं
  • भीलवाड़ा में 6 में से एक भी बरामद नहीं
  • सिरोही में चार में से एक भी बरामद नहीं
  • सीकर में 5 में से एक भी बरामद नहीं
  • हनुमानगढ़ में 2 में से एक भी बरामद नहीं

जयपुर. अब तक आपने घर में चोरी, दुकान में चोरी जैसे तमाम छोटे-बड़े मामले सुने होंगे. लेकिन हम आपको बताएंगे एक ऐसी चोरी के बारे में जिसे सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. जी हां, एक ऐसी चोरी जिसमें चोर न तो कोई कीमती सामान और न ही पैसे चुराते हैं. हम बात कर रहे हैं भैंस चोरी की.

राजधानी में लगातार बढ़ रहे भैंस चोरी के मामले

हालांकि, इस बात पर विश्वास तो नहीं होता, लेकिन ये सच है कि जयपुर में साल 2019 में 310 भैसें चोरी हुईं हैं. इनमें से 89 को ही बरामद किया जा सका. इन भैंस चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है.

पढ़ें: बसपा से बड़ी खबरः पार्टी सुप्रीमो ने राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी को किया भंग, रामजी गौतम और मुनकाद अली को दी अहम जिम्मेदारी

बता दें, प्रदेश में भैस चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साल 2019 की बात करें तो 8 महीनों में प्रदेश में कुल 310 भैंस चोरी हुई हैं. इनमें से पुलिस 89 भैसों को बरामद कर लिया गया है. उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और राजसमंद से चोरी की गई 34 भैसों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं, आठ जिले ऐसे हैं, जहां से एक भी भैंस को बरामद नहीं किया जा सका है.

बात की जाए सबसे ज्याद भैंस चोरी के मामलों की तो इसमें जयपुर अव्वल है. जयपुर कमिश्नरेट के दक्षिण जिले में 37, जयपुर पश्चिम में 16, जयपुर ग्रामीण में 14 और जयपुर पूर्व में 12 भैसें चोरी हुई हैं. इसके बाद कोटा ग्रामीणी में 30 और भरतपुर में 26 भैसों की चोरी हुई है.

बरामद की गई भैसें

  • उदयपुर में 5 भैस चोरी, सभी बरामद
  • डूंगरपूर में 4 भैंस चोरी, सभी बरामद
  • चित्तौड़गढ़ में 3 भैंस चोरी, सभी बरामद
  • प्रतापगढ़ में 2 भैंस चोरी, सभी बरामद
  • बांसवाडा में 6 भैंस चोरी, सभी बरामद
  • राजसमंद में 14 भैंस चोरी, सभी बरामद

इन आठ जिलों में चोरी हुई भैसों को नहीं खोज पाई पुलिस

  • जयपुर दक्षिण में 37 में एक भी बरामद नहीं
  • पाली में 17 में से एक भी बरामद नहीं
  • झुंझनू में 7 में से एक भी बरामद नहीं
  • टोंक में 3 में से एक भी बरामद नहीं
  • भीलवाड़ा में 6 में से एक भी बरामद नहीं
  • सिरोही में चार में से एक भी बरामद नहीं
  • सीकर में 5 में से एक भी बरामद नहीं
  • हनुमानगढ़ में 2 में से एक भी बरामद नहीं
Intro: तक आने सुने होंगा घरों में चोरी के मामले राजस्थान मे चोरी हुई साल 2019 में प्रदेश में 310 भैसे चोरी हुई इनमें से 89 को ही किया जा सका बरामद,जयपुर भैस चोरी के मामले में सबसे आगे विधायक संयम लोढ़ा के सवाल पर विधानसभा ने दिया जवाबBody:अब तक आपने सुना होगा कि प्रदेश में बडी बडी चोरीयों के बारे में सूना होगा लेकिन हम आपको बताते है कि एक ऐसी भी चोरी है जिसने साल 2019 में पुलिस की नाक में दम कर रखा है जीं हां हम बात कर रहें है राजस्थान में भैसों की चोरी कि।आपकों सुनकर आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन ये हकीकत है कि प्रदेश में भैस चोरी के मामले लगातार बढ रहे है साल 2019 की बात करें तो 8 महीनों में प्रदेश में कूल 310 भैस चोरी हुई है इनमें से पुलिस 89 भैसो को बरामद कर सकी है इसमें से 6 जिलों उदयपुर,डूंगरपुर,चित्तोडगढ,प्रतापगढ,बांसवाडा,राजसमंद में चोरी गयी सभी 34 भैसों को पुलिस ने बरामद कर लिया है तो आठ जिलें फिसडडी है जिसमें एक भी भैंस बरामद नही हुई है इनमें जयपुर दक्षिण,पाली,झुझनू,टोंक,भीलवाडा,सिरोही ,सीकर ओर हनुमानगढ में पुलिस एक भी भैस को खोजने में पुलिस कामयाब नही हुई है।सबसे ज्याद भैस चोरी के मामलों की बात करे तो इसमें भी राजधानी जयपुर ही सबसे आगे है जयपुर कमिश्नरेट के दक्षिण जिले में 37 जयपुर पश्चिम में 16,जयपुर ग्रामीण में 14 और
जयपुर पूर्व में 12 भैसे चोरी हुई है। इसके बाद कोटा ग्रामीणी में 30 और भरतपुर में 26 भैसों की चोरी हुई है। दरअसल यह सवाल इस बार सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने पूछा था जिसके जवाब में यह जानकारी महकमे की ओर से दी गई है
पीटीसी अजीत

6 जिलों मे पुलिस भैस चोरी के सभी मामले सुलझाने में आग भैस चोरी के सब मामले सुलझाये पुलिस ने

उदयपुर में 5 भैसे चोरी हुई थी और पांचों बरामद हो गयी
डूंगरपूर में 4 की चार बरामद
चित्तोडगढ में 3 भैंस चोरी 3 बरामद
प्रतापगढ में 2 कि 2 बरामद
बांसवाडा में 6 की 6 बरामद
राजसमंद में 14 की 14 भैंस बरामद

आठ जिलों में एक भी भैस चोरी हुई को नही खोज पायी पुलिस

जयपुर दक्षिण में 37 में एक भी बरामद नही
पाली में 17 में से एक भी बरामद नही
झुझनू में 7 में एक भी बरामद नही
टोंक में 3 में से एक भी नही
भीलवाडा में 6 में एक भी नही
सिरोही में चार में एक भी बरामद नही
सीकर में 5 में से एक भी नही
हनुमानगढ में 2 में से एक भी नही




अलवर में 36 में से 3
कोटा ग्रामीण में 30 में से 11
भरतपुर में 26 भेस में से चार बरामद
करोली में 19 में से 8 बरामद
जयपुर पश्चिम में 16 में से एक भैंस बरामद
जयपुर ग्रामीण में 14 मे से 3 बरामद
जयपुर पूर्व में 12 में 4 भैंस बरामद
बारां में 11 में से 10 बरामद
अजमेर में 9 भैस चोरी 6 बरामद
धोलपुर में 6 में से एक बरामद
नागौर में 6 में से दो भैस बरामद
चुरू में पांच में से 1 बरामद
दोसा में 3 में से एकConclusion:
Last Updated : Sep 24, 2019, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.