जयपुर. राज्य सरकार की ओर से पहले हिंगोनिया गौशाला में 26 नए शेड की स्वीकृति, और अब मोरीजा गांव में स्थित गौशाला की चारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है. 40 बीघा जमीन पर इस गौशाला की चारदीवारी का काम जयपुर नगर निगम की ओर से किया जाएगा.
इसके लिए 81 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है. इसे लेकर रविवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मंत्री धारीवाल के अलावा मुख्य सचेतक महेश जोशी, महापौर विष्णु लाटा, बगरू विधायक गंगादेवी और मोरीजा ग्राम पंचायत सरपंच बलवीर शर्मा मौजूद रहे. इस दौरान धारीवाल ने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार गौशाला के लिए काफी काम कर रही है.
40 बीघा जमीन पर गौशाला का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ नारेबाजी करती है, लेकिन उनके शासन में ही गौशालाओं की हालत खराब रहती है. कांग्रेस गौशालाओं को लेकर कभी कोई घोषणा नहीं करती, फिर भी काम करती है.
पढ़ें: नई पंचायत समिति बनाने पर भड़के ग्रामीण, विधायक का पुतला फूंक जताया विरोध
वहीं महापौर विष्णु लाटा ने कहा कि मोरीजा गौशाला के विकसित होने से गायों के रहने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था होगी, और उनकी देखभाल और बेहतर हो सकेगी. इसमें कोई दो राय नहीं कि फिलहाल कांग्रेस सरकार गौशालाओं को लेकर संजीदा है. यही वजह है कि लगातार गौशालाओं के विकास पर काम किया जा रहा है. गौशाला का मंत्रालय अलग होने से इस पर पैनी नजर रखी जा रही है.