जयपुर. लोकसभा चुनाव में राजस्थान से जीतने वाले सभी नवनिर्वाचित भाजपा सांसदों का सम्मान तोतूका भवन सभागार में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सम्मान समारोह भी आयोजित होगा. जिसमें मोदी कैबिनेट में शामिल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी भी मौजूद रहेंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश भाजपा के 12 श्रेणी के करीब 500 पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.
बैठक में पारित होंगे आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के आर्थिक और राजनीतिक प्रस्तावों को पारित किया जाएगा. साथ ही आगामी दिनों में शुरू होने वाले संगठन महापर्व को लेकर भी कई अहम निर्णय लिए जाएंगे. खासतौर पर दिल्ली में होने वाली पार्टी की संगठनात्मक बैठक में जो निर्णय लिए जाएंगे, उन सभी फैसलों से प्रदेश के नेताओं को इसी बैठक के जरिए ही अवगत कराया जाएगा.
बैठक में इन 12 श्रेणी के नेता होंगे शामिल
कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी और राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य शामिल होंगे. वही प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पार्टी के जिला अध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक, प्रदेश से आने वाले लोकसभा व राज्यसभा के सांसद और विधायक, जिला प्रमुख, महापौर, विस्तारक, संभाग प्रभारी, लोक सभा विस्तारक, मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के महामंत्री भी शामिल होंगे.
इसके अलावा प्रकोष्ठ प्रकल्प विभाग के प्रदेश संयोजको को भी इस बैठक में आमंत्रित किया गया है. कार्यसमिति की बैठक में भाजपा मीडिया, सोशल मीडिया, नमो एप, संकल्प से सिद्धि और विधि प्रदेश संयोजकों और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति सदस्यों को भी बुलाया गया है. इसके साथ ही पहली बार इस बैठक में प्रदेश के प्रवक्ताओं के साथ पैनलिस्ट को भी आमंत्रित किया गया है.