जयपुर: जिले के फुलेरा में बीएसएफ के अधिकारी की सड़क हादसे में मौत हो गई, जहां सैन्य सम्मान के साथ बीएसएफ अधिकारी का अंतिम संस्कार किया गया. फुलेरा थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि बीएसएफ के सहायक कमांडेंट डूंगरमल मीणा(45) निवासी कचनार हाल निवासी फुलेरा की कार का मंगलवार शाम करीब 7 बजे बिचून रोड स्थित शोसिंहपुरा के पास आवारा पशु से भिड़ंत हो गई. हादसे में सहायक कमाण्डेन्ट गंभीर घायल हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों ने फुलेरा के उप जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह मृतक सहायक कमांडेंट की देह लेने बीएसएफ बटालियन पहुंची. मृतक सैन्य अधिकारी का उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. मृतक सहायक कमांडेंट डूंगरमल के दो पुत्र हैं. दोनों वर्तमान में पढ़ाई कर रहे हैं.
पढ़ें: शहीद पिंटू की पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब
सैन्य सम्मान से अंत्येष्टि: बीएसएफ अधिकारी डूंगरमल मीणा मृतक की राजकीय सम्मान के साथ फुलेरा के उप जिला अस्पताल से अंतिम यात्रा निकाली गई, जो कस्बे के मुख्य मार्ग से होती हुई उनके पैतृक गांव कचनार पहुंची. यहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. हादसे में अपनी जान गंवाने वाले सैन्य अधिकारी को लोगों ने नम आंखों से विदाई दी. लोगों ने शहीद अमर रहे के नारे लगाए.