ETV Bharat / city

किसान कल्याण चौपाल में बोले पूनिया : 'किसानों को गुमराह करने का षड्यंत्र कर रही है कांग्रेस...कभी सफल नहीं होगी' - Modi clinic free screening counseling camp organized

डाॅ पूनिया ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए 24 फसलों पर डेढ़ गुना एमएसपी बढ़ा दी और सरकार यह भी आश्वस्त कर चुकी है कि एमएसपी कभी खत्म नहीं होगी और मण्डी व्यवस्था हमेशा रहेगी.

राजस्थान बीजेपी सतीश पूनिया, BJP state president satish poonia, BJP state president satish poonia Statement
आमेर के किशनपुरा में किसान कल्याण चौपाल
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 9:33 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ सतीश पूनिया ने आमेर के किशनपुरा में किसान कल्याण चौपाल को सम्बोधित किया. उन्होंने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के कल्याणकारी नये कृषि कानूनों के मुताबिक अब किसान अपनी उपज मण्डी और मण्डी के बाहर कहीं भी बेच सकते हैं.

डाॅ पूनिया ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए 24 फसलों पर डेढ़ गुना एमएसपी बढ़ा दी और सरकार यह भी आश्वस्त कर चुकी है कि एमएसपी कभी खत्म नहीं होगी एवं मण्डी व्यवस्था हमेशा रहेगी.

उन्होंने कहा कि मेरी फसल है तो मेरे खेत से खरीद कर ले जायें तो कोई तकलीफ थोड़े ही है या मैं उसे ले जाकर कहीं बेचूं, शाहपुरा में बेचूं, कोटपूतली में बेचूं, जहाँ मुझे कीमत ज्यादा मिले वहाँ बेचूं. लेकिन कांग्रेस किसानों को गुमराह करने का षडयंत्र कर रही है.

पढ़ें- गोविंद के दरबार में वसुंधरा : भगवान के दर पर मत्था टेककर 'धार्मिक यात्रा' सफल बनाने की कामना

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों को भड़काने का काम कर रही है, जिसमें वह कभी सफल नहीं होगी. केन्द्र सरकार किसानों से लगभग 12 दौर की वार्ता कर चुकी है और आगे भी सकारात्मक वार्ता करने के लिए तैयार है.

आमेर के रोजदा में मोदी क्लिनिक निःशुल्क जांच परामर्श शिविर आयोजन

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और आमेर विधायक डाॅ सतीश पूनिया की ओर से शुरू की गई नवीन पहल मोदी क्लिनिक निःशुल्क चिकित्सकीय जाँच एवं परामर्श शिविर के तहत रविवार को आमेर विधानसभा क्षेत्र के रोजदा में निःशुल्क चिकित्सकीय जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें निःशुल्क दवाएं, महिलाओं को नजर के चश्मे और सैनेटरी पैड का वितरण किया गया.

राजस्थान बीजेपी सतीश पूनिया, BJP state president satish poonia, BJP state president satish poonia Statement
आमेर के रोजदा में मोदी क्लिनिक निःशुल्क जांच परामर्श शिविर आयोजन

मोदी क्लिनिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आरोग्य फाउण्डेशन ऑफ इण्डिया की एकल योजना की वैन के माध्यम से आंखों की निःशुल्क जाँचें की गई और आवश्यकता अनुसार लोगों को उनके घर तक चश्मे पहुँचाये जायेंगे. योजना का लक्ष्य है कि आमेर विधानसभा क्षेत्र के अलावा आने वाले समय में राजस्थान के अनेक हिस्सों में चाहे वो आदिवासी क्षेत्र हों, चाहे मरूस्थल क्षेत्र हों, इन सब जगह धीरे-धीरे चिकित्सा शिविरों का विस्तार करेंगे.

पढ़ें- भाजपा विधायक दिलावर का बयान बम : 'नेहरू ने षड्यंत्रपूर्वक करवाई थी स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की हत्या...'

शिविर के दौरान डाॅ पूनिया कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम को सुना. उल्लेखनीय है कि डाॅ पूनिया की ओर से 31 जनवरी, 2021 को मोदी क्लिनिक की शुरूआत आमेर शहर से की गई थी.

मोदी क्लिनिक निःशुल्क चिकित्सकीय जाँच एवं परामर्श शिविर का अब हर महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के साथ आमेर विधानसभा क्षेत्र की किसी न किसी ग्राम पंचायत में आयोजन होगा. इसके अलावा प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे चिकित्सकीय जाँच एवं परामर्श शिविरों का आयोजन करने का डाॅ पूनिया का लक्ष्य है.

जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ सतीश पूनिया ने आमेर के किशनपुरा में किसान कल्याण चौपाल को सम्बोधित किया. उन्होंने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के कल्याणकारी नये कृषि कानूनों के मुताबिक अब किसान अपनी उपज मण्डी और मण्डी के बाहर कहीं भी बेच सकते हैं.

डाॅ पूनिया ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए 24 फसलों पर डेढ़ गुना एमएसपी बढ़ा दी और सरकार यह भी आश्वस्त कर चुकी है कि एमएसपी कभी खत्म नहीं होगी एवं मण्डी व्यवस्था हमेशा रहेगी.

उन्होंने कहा कि मेरी फसल है तो मेरे खेत से खरीद कर ले जायें तो कोई तकलीफ थोड़े ही है या मैं उसे ले जाकर कहीं बेचूं, शाहपुरा में बेचूं, कोटपूतली में बेचूं, जहाँ मुझे कीमत ज्यादा मिले वहाँ बेचूं. लेकिन कांग्रेस किसानों को गुमराह करने का षडयंत्र कर रही है.

पढ़ें- गोविंद के दरबार में वसुंधरा : भगवान के दर पर मत्था टेककर 'धार्मिक यात्रा' सफल बनाने की कामना

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों को भड़काने का काम कर रही है, जिसमें वह कभी सफल नहीं होगी. केन्द्र सरकार किसानों से लगभग 12 दौर की वार्ता कर चुकी है और आगे भी सकारात्मक वार्ता करने के लिए तैयार है.

आमेर के रोजदा में मोदी क्लिनिक निःशुल्क जांच परामर्श शिविर आयोजन

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और आमेर विधायक डाॅ सतीश पूनिया की ओर से शुरू की गई नवीन पहल मोदी क्लिनिक निःशुल्क चिकित्सकीय जाँच एवं परामर्श शिविर के तहत रविवार को आमेर विधानसभा क्षेत्र के रोजदा में निःशुल्क चिकित्सकीय जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें निःशुल्क दवाएं, महिलाओं को नजर के चश्मे और सैनेटरी पैड का वितरण किया गया.

राजस्थान बीजेपी सतीश पूनिया, BJP state president satish poonia, BJP state president satish poonia Statement
आमेर के रोजदा में मोदी क्लिनिक निःशुल्क जांच परामर्श शिविर आयोजन

मोदी क्लिनिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आरोग्य फाउण्डेशन ऑफ इण्डिया की एकल योजना की वैन के माध्यम से आंखों की निःशुल्क जाँचें की गई और आवश्यकता अनुसार लोगों को उनके घर तक चश्मे पहुँचाये जायेंगे. योजना का लक्ष्य है कि आमेर विधानसभा क्षेत्र के अलावा आने वाले समय में राजस्थान के अनेक हिस्सों में चाहे वो आदिवासी क्षेत्र हों, चाहे मरूस्थल क्षेत्र हों, इन सब जगह धीरे-धीरे चिकित्सा शिविरों का विस्तार करेंगे.

पढ़ें- भाजपा विधायक दिलावर का बयान बम : 'नेहरू ने षड्यंत्रपूर्वक करवाई थी स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की हत्या...'

शिविर के दौरान डाॅ पूनिया कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम को सुना. उल्लेखनीय है कि डाॅ पूनिया की ओर से 31 जनवरी, 2021 को मोदी क्लिनिक की शुरूआत आमेर शहर से की गई थी.

मोदी क्लिनिक निःशुल्क चिकित्सकीय जाँच एवं परामर्श शिविर का अब हर महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के साथ आमेर विधानसभा क्षेत्र की किसी न किसी ग्राम पंचायत में आयोजन होगा. इसके अलावा प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे चिकित्सकीय जाँच एवं परामर्श शिविरों का आयोजन करने का डाॅ पूनिया का लक्ष्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.