जयपुर. BJP के नेता शुक्रवार को हल्ला बोल अभियान के तहत दिनभर अपने-अपने फेसबुक पेज पर लाइव कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जुबानी हमला बोलेंगे. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहा 'राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने स्लोगन दिया था,'अब होगा न्याय', लेकिन 20 महीने की सरकार में अब तक प्रदेश के लोगों को न्याय नहीं मिला. किसान और युवा सहित प्रदेश का हर एक तबका सरकार की नीतियों से परेशान है.'
पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी ने वादा किया था कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ होगा, लेकिन आज भी लाखों किसान इसका इंतजार कर रहे हैं. वहीं आर्थिक तंगी, बेरोजगारी और कोविड-19 के चलते लोगों की जो हालत खराब हुई है, उसमें राजस्थान में कई परिवारों ने आत्महत्या तक कर ली, लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया.
मोदी सरकार के कामों को गिनाया
'हल्ला बोल' कार्यक्रम के तहत फेसबुक लाइव के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस और प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ जुबानी हमला बोला और सरकार की नाकामयाबियों को गिनाया. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों की जमकर तारीफ की. पूनिया ने कहा 'कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी जिससे विश्व के कई देश परेशान हैं और उनकी आर्थिक व्यवस्था तहस-नहस हो चुकी है, उस महामारी के दौर में भी मोदी सरकार की नीतियों के चलते देश में बेहतर प्रबंधन किया गया. बिगड़ी आर्थिक व्यवस्था को देखते हुए मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा भी की, ताकि देश के हर तबके को राहत मिल सके.
यह भी पढे़ं : सोनिया गांधी की VC में बोले CM गहलोत- मोदी सरकार केवल राज्य सरकारों को गिराने और RSS का एजेंडा पूरा करने में लगी है
अभियान के तहत आगे होंगे यह कार्यक्रम
- 29 अगस्त को भाजपा के प्रमुख नेता अपने-अपने जिलों में प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ बयान देंगे.
- संभाग मुख्यालय पर इसके लिए प्रमुख प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- जयपुर में प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर प्रेस को संबोधित करेंगे.
- 31 अगस्त को सभी बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा.
- 2 सितंबर को उपखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
- 4 सितंबर को जिला स्तर पर भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.