जयपुर. ग्रेटर नगर निगम की सरकार चुनने के लिए रविवार सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हो गया है. वहीं, वरिष्ठ बीजेपी नेता और मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने परिवार के साथ जय जवान कॉलोनी स्थित एवीएम स्कूल में बने मतदान केंद्र में अपने मत का प्रयोग किया.
इस दौरान उन्होंने दावा किया कि जयपुर सहित सभी 6 निगम में बीजेपी का ही बोर्ड बनेगा. जयपुर ग्रेटर नगर निगम कि सरकार चुनने के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें कालीचरण सराफ भी अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान हो रहे इलेक्शन में प्रशासन की तैयारियों पर संतुष्टि व्यक्त की.
सराफ ने सभी वोटरों से अपील की, कि वो मास्क लगाकर ही यहां आएं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए अपने मत का प्रयोग करें. उन्होंने कांग्रेस के दावों को लेकर कहा कि 3 नवंबर को रिजल्ट आ जाएगा. इसमें भारतीय जनता पार्टी सभी 6 नगर निगम में जीतकर बोर्ड बनाएगी.
पढ़ेंः जयपुरः सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाई मतदान केंद्र को सैनिटाइज करने की जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुकी है और वो अपना वोट देकर कांग्रेस के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करेगी. इस दौरान सराफ के साथ मौजूद रही उनकी पत्नी ने कहा कि शहर में सरेआम चोरी, डकैती, लूटपाट हो रही है. पब्लिक सब जानती है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश की जनता कोरोना से बेहाल थी, उस वक्त ये लोग होटल में बैठे थे. ऐसे में अब बोर्ड बीजेपी का ही बनेगा. बहरहाल, कांग्रेस सरकार के बाद अब बीजेपी ने भी सभी 6 निगम में बोर्ड बनने का दावा किया है.