जयपुर. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश की सियासत अब सांप्रदायिक रंग लेती नजर आ रही है. खास तौर पर भाजपा विधायक अब कृष्ण जन्माष्टमी से पहले मंदिरों के आसपास (janmashtami arrangements) होने वाली प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. सरकार और प्रशासन पर भी तुष्टीकरण का आरोप लगाए जा रहे हैं. भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने भी ऐसा ही एक आरोप सरकार और प्रशासन (Ashok Lahoti target Jaipur administration) पर लगाया है.
लाहोटी (BJP MLA Ashok Lahoti) ने अपने क्षेत्र के बड़े कृष्ण मंदिर के आसपास का रास्ता अवरुद्ध होने और जलभराव की समस्या पर नाराजगी जताई. नाराज लाहोटी ने कहा कि जुम्मे की नमाज के लिए प्रशासन एक महीने पहले से तैयारियां शुरू कर देता है लेकिन सांगानेर के इस्कॉन मंदिर, मानसरोवर के खाटू श्याम बाबा मंदिर आदि में जन्माष्टमी पर आने वाले लाखों दर्शनार्थियों की असुविधा को लेकर किसी का ध्यान (Ignoring the arrangements on Janmashtami) नहीं है.
पढ़ें. कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां, जन्माष्टमी पर यह रहेगा श्री गोविंद देव जी मंदिर में प्रोग्राम
लाहोटी ने स्थानीय मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा भी किया और सड़कों पर जलभराव और फैली गंदगी को सोशल मीडिया पर साझा भी किया साथ ही प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. भाजपा विधायक ने यह भी कहा कि जन्माष्टमी पर्व पर यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं लेकिन मुहाना रोड और इस्कॉन मंदिर की रोड उधड़ी हुई है और मंदिर प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारी पिछले 15 दिन से लगातार नगर निगम जेडीए और पुलिस प्रशासन से निवेदन कर रहे हैं कि वे इस पर ध्यान देकर व्यवस्था सुचारु करें लेकिन प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है.