जयपुर. प्रदेश में एक ओर गहलोत सरकार अपने 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर उपलब्धियों को जनता के बीच में लाने का काम कर रही है तो दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल भाजपा गहलोत सरकार की नाकामियां गिना रही है. इसी को लेकर मंगलवार को जयपुर शहर भाजपा की ओर से पैदल मार्च निकाला गया.
पैदल मार्च की अगुवाई जयपुर जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता ने की तो वहीं सांसद रामचरण बौहरा भी इस पैदल मार्च में शरीक हुए. बता दें कि राजधानी के चांदपोल स्थित हनुमान मंदिर से यह पैदल मार्च शुरू हुआ जो बड़ी चौपड़ तक चला. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपाई भी इस पैदल मार्च में शामिल हुए. पैदल मार्च के जरिए भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर 1 साल में विकास के काम ठप करने के आरोप लगाए.
पढ़ें- वागड़ मजदूर किसान संगठन ने निकाली रैली, सरकार से मांगा जमीन का अधिकार
इस पैदल मार्च के जरिए भाजपा ने कांग्रेस पर जयपुर शहर में स्मार्ट सिटी के तहत काम नहीं करवाने और शहर में सफाई व्यवस्था नहीं कर पाने के आरोप लगाए गए. जयपुर जिला अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि अगर इस मार्च के बाद भी सरकार नहीं समझती है तो फिर ऐसे में भाजपा को धरने भी देने होंगे.