ETV Bharat / city

बसपा से बड़ी खबरः पार्टी सुप्रीमो ने राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी को किया भंग, रामजी गौतम और मुनकाद अली को दी अहम जिम्मेदारी

राजस्थान में बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने और बसपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सिरफूटव्वल के बाद अब पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश बसपा कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. इसके साथ ही पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली और रामजी गौतम को बसपा का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है.

Big news from BSP, BSP supremo dissolved Rajasthan state executive, बसपा से बड़ी खबर, बसपा सुप्रीमो ने राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी को किया भंग
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 9:11 PM IST

जयपुर. राजस्थान बसपा में जब से 6 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है, तभी से राजस्थान का बसपा संगठन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके बाद रही सही कसर कल बसपा के पदाधिकारियों की बैठक ने पूरी कर दी. कल बसपा की बैठक में हुई सिर फूटव्वल का ही असर था कि सोमवार को बसपा सुप्रीमो ने इससे नाराज होते हुए बसपा राजस्थान की सम्पूर्ण प्रदेश कार्यकारिणी को ही भंग कर दिया है.

बसपा से बड़ी खबर, पार्टी सुप्रीमो ने प्रदेश कार्यकारिणी को किया भंग

अब राजस्थान में बसपा के संगठन को फिर से खड़ा किया जाएगा और इसके लिए बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर रामजी गौतम और पूर्व राज्य सभा सांसद मुनकाद अली को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि मुनकाद अली पहले भी राजस्थान बसपा के प्रभारी थे, लेकिन चुनावों के बाद उनकी जगह धर्मवीर अशोक को ये जिम्मेदारी दी गई थी.

यह भी पढ़ें : जनसुनवाई में पहुंचे 'संजीवनी' की धोखेबाजी के शिकार भी, CM गहलोत ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

लेकिन बसपा के विधायकों की ओर से लगातार धर्मवीर अशोक की शिकायत का असर था कि अशोक को पहले ही इस पद से हटा दिया गया था. अब रामजी गौतम और मुनकाद अली राजस्थान में फिर से बसपा के संगठन को खड़ा करने का काम करेंगे.

जयपुर. राजस्थान बसपा में जब से 6 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है, तभी से राजस्थान का बसपा संगठन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके बाद रही सही कसर कल बसपा के पदाधिकारियों की बैठक ने पूरी कर दी. कल बसपा की बैठक में हुई सिर फूटव्वल का ही असर था कि सोमवार को बसपा सुप्रीमो ने इससे नाराज होते हुए बसपा राजस्थान की सम्पूर्ण प्रदेश कार्यकारिणी को ही भंग कर दिया है.

बसपा से बड़ी खबर, पार्टी सुप्रीमो ने प्रदेश कार्यकारिणी को किया भंग

अब राजस्थान में बसपा के संगठन को फिर से खड़ा किया जाएगा और इसके लिए बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर रामजी गौतम और पूर्व राज्य सभा सांसद मुनकाद अली को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि मुनकाद अली पहले भी राजस्थान बसपा के प्रभारी थे, लेकिन चुनावों के बाद उनकी जगह धर्मवीर अशोक को ये जिम्मेदारी दी गई थी.

यह भी पढ़ें : जनसुनवाई में पहुंचे 'संजीवनी' की धोखेबाजी के शिकार भी, CM गहलोत ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

लेकिन बसपा के विधायकों की ओर से लगातार धर्मवीर अशोक की शिकायत का असर था कि अशोक को पहले ही इस पद से हटा दिया गया था. अब रामजी गौतम और मुनकाद अली राजस्थान में फिर से बसपा के संगठन को खड़ा करने का काम करेंगे.

Intro:बसपा विधायकों के कांग्रेस में जाने और बसपा की प्रदेश कार्यकारीणी के सिरफूटव्वल के बाद अब मायावती ने किया प्रदेश बसपा कार्यकारीणी को भंग,पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली और इंजी रामजी गौतम को बनाया बसपा का प्रदेश प्रभारीBody:राजस्थान बसपा में जब से 6 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है राजस्थान का बसपा संगठन पूरी तरह से अस्प व्यस्त हो गया है रही सही कसर कल बसपा की पदाधिकारीयों की बैठक ने पूरी कर दी।कल बसपा की बैठक मे हुई सिर फूटव्वल का ही असर था कि आज बसपा सुप्रीमों ने नाराज होते हुए बसपा की सम्पूर्ण प्रदेश कार्यकारीणी को ही भंग कर दिया है अब राजस्थान में बसपा के संगठन को फिर से खडा किया जायेगा ओर इसके लिए बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर रामजी गौतम और पूर्व राज्य सभा सांसद मुनकाद अली को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया है गौरतलब है कि मुनकाद अली पहले भी राजस्थान बसपा के प्रभारी थे लेकिन चुनावों के बाद उनकी जगह धर्मवीर अशोक को ये जिम्मेदारी दी गयी थी लेकिन लगातार बसपा के विधायकों की और से धर्मवीर अशोक की शिकायत का असर था कि अशोक को पहले ही इस पद से हटा दिया गया था अब रामजी गौतम और मुनकाद अली राजस्थान में फिर से बसपा के संगठन को खडा करने का काम करेंगे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.