बाड़मेर. किसानों की ऋण में ठगी को रोकने के लिए गहलोत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब कांग्रेस ने एक बार फिर से अपना पूरा फोकस किसानों पर कर दिया है. इसी कड़ी में गुरुवार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑनलाइन फसल ऋण का उद्घाटन किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाड़मेर की किसानों से बातचीत की. इस मौके पर बाड़मेर के जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश शर्मा सहित सहकारी बैंक से जुड़े कई अधिकारी मौजूद रहे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाड़मेर की किसानों से बातचीत करते हुए उनको फसल ऋण ऑनलाइन करने को लेकर बातचीत की.इस दौरान यह बताया कि किस तरीके से ऑनलाइन रेट के लिए ग्रामीण इलाकों में एटीएम खोले जाएंगे.
आमतौर पर देखा जाता था कि किसान ऋण के लिए सरकारी बैंकों में चक्कर निकालते नजर आते थे तो कहीं इस तरीके की शिकायतें आती थी कि किसानों के नाम के लिए कर्मचारी या कोई नेता उठा ले गया. लेकिन अब इन सब पर पाबंदी लगाने के लिए गहलोत सरकार ने ऑनलाइन फसल का उद्घाटन कर दिया है, जिसमें किसान की एक फिक्स लिमिट होगी. उस राशि को किसान जिले की कहीं भी एटीएम या बैंक से विड्रोल कर सकता है.
एक बात तो साफ है कि पहली बार सहकारी क्षेत्र में इतनी भारी मात्रा में ग्रामीण इलाकों में एटीएम लगने जा रहे हैं. इसका किसानों को फायदा ही होगा क्योंकि किसान को जितनी राशि की जरूरत होगी उतनी ही राशि किसान उठा सकता है. इस उद्घाटन के बाद किसानों की ओर से साफ तौर पर कहा गया कि सरकार ने यह बहुत अच्छा कदम उठाया है और इसका फायदा किसानों को जरूर होगा.