इसके साथ ही अजीम की फाउंडेशन ने कहा है कि धर्माथ कार्य के लिए अजीम ने अपनी निजी संपत्तियों को दान कर परोपकार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बढ़ाई है, जिससे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के परोपकार कार्यो को सहयोग मिलेगा.
बता दें, हालही जारी की गई फोर्ब्स मैग्जीन में दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी को 36 वां स्थान मिला है. जिनकी संपत्ति 22.6 अरब डॉलर है.वहीं भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी 13वें स्थान पर हैं. इस सूची में जेफ बेजोस हालांकि, इस बार भी पहले स्थान पर काबिज रहे हैं. उनके बाद बिल गेट्स और वारेन बफेट का स्थान है. बेजोस की संपत्ति पिछले एक साल में 19 अरब डॉलर बढ़कर 131 अरब डालर हो गई.
मुकेश अंबानी (61 वर्ष) की संपत्ति 2018 में 40.1 अरब डॉलर थी जो कि बढ़कर 50 अरब डालर पर पहुंच गई है. दुनिया के अमीरों में पिछले साल वह 19 वें स्थान पर थे और इस साल वह छह स्थान ऊपर चढ़कर 13वें नंबर पर आ गये हैं. हालांकि, उनके भाई अनिल अंबानी इस सूची में कहीं नीचे 1349वें स्थान पर हैं. इससे पहले 2017 की फोर्ब्स पत्रिका की अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी का स्थान 33वां था. फोर्ब्स की सूची में शामिल भारत के 106 अरबपतियों में मुकेश अंबानी सबसे आगे हैं.