जयपुर. राजधानी के बनीपार्क थाना इलाके में एक 14 वर्षीय नाबालिग को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का प्रयास करने (Attempt to rape by blackmailing) और विरोध करने पर उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने पुलिस में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने आईटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.
बनीपार्क थानाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि 19 जून को आरोपी ने 14 वर्षीय नाबालिग की अश्लील फोटो अभद्र कमेंट के साथ सोशल मीडिया पर वायरल की, जिसकी जानकारी मासूम के परिजनों को लगी. जब उन्होंने मासूम से इस बारे में बातचीत की तो उसने रोते हुए आपबीती बताई. मासूम ने अपने परिजनों को बताया कि करीब 1 महीने पहले जब मासूम के पिता काम पर गए हुए थे और मासूम की मां पड़ोस में किसी रिश्तेदार के यहां मृत्यु हो जाने के कारण गई हुई थी, उस वक्त मासूम को घर पर अकेला पाकर पास में ही रहने वाले शख्स ने जरूरी काम का झांसा देकर मासूम को घर पर बुलाया. जब मासूम उसके घर पर पहुंची तो उसने मासूम को कमरे में बंद कर लिया और मासूम के माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
जब मासूम ने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट कर मासूम की कुछ अश्लील तस्वीरें अपने मोबाइल पर खींच ली और वारदात के बारे में किसी को भी कोई बताने पर तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. उसके बाद आरोपी लगातार मासूम पर मिलने का दबाव बनाने लगा और मासूम हर बार मना करती रही. जब मासूम ने आरोपी की बात नहीं मानी तो आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही है.