ETV Bharat / city

जयपुर: बजाज नगर थाने के बाहर आशा सहयोगिनियों का धरना खत्म, लेकिन जारी रहेगा आंदोलन - हिंदी न्यूज़

प्रदेशभर की आशा सहयोगिनियां अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. इस दौरान बुधवार रात जयपुर में पुलिस ने 12 आशाओं को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और आक्रोशित आशा सहयोगिनियों ने बजाज नगर थाना का घेराव किया. इसके चलते गुरुवार को गिरफ्तार आशा सहयोगिनियों को रिहा किया गया. ऐसे में बजाज नगर थाने के आशा सहयोगिनियों का धरना खत्म हो गया है, लेकिन उनका आंदोलन जारी हैय.

Jaipur News, आशा सहयोगिनियां
जयपुर में आशा सहयोगिनियों का धरना खत्म
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 3:31 AM IST

Updated : Jan 8, 2021, 7:46 AM IST

जयपुर. राजधानी में पिछले 15 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही आशा सहयोगिनियों ने गुरुवार को बजाज नगर थाने का घेराव किया. यहां आशा सहयोगिनियों ने गिरफ्तार 12 आशाओं को रिहा करने की मांग की और रात होते-होते गिरफ्तार सभी आशा सहयोगिनियों को छोड़ दिया गया. इसके बाद आशा सहयोगिनियों ने थाने से पड़ाव हटाया. लेकिन, आंदोलन खत्म नहीं हुआ है.

जयपुर में आशा सहयोगिनियों का धरना खत्म

पढ़ें: राजस्थान : 27 हजार पंचायत सहायकों को बड़ी राहत...अटका मानदेय हुआ जारी

प्रदेशभर की आशा सहयोगिनियां अपना मानदेय बढ़ाने और नियुक्ति को स्थायी करने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन बुधवार रात पुलिस ने महिला एवं बाल विकास विभाग के दफ्तर के बाहर धरना दे रही आशा सहयोगिनियों को भगाया. इस दौरान 12 आशाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और आक्रोशित आशा सहयोगिनियों ने बजाज नगर थाना की ओर कूच किया. आशा सहयोगिनियों ने बाहर सड़क पर ही पड़ाव डाल दिया. ऐसे में रात भाजपा नेता डॉ. अलका गुर्जर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने बजाज नगर थाने पहुंचकर आशा सहयोगिनियों की गिरफ्तारी के खिलाफ आक्रोश जताया और गिरफ्तार आशा सहयोगिनियों को रिहा करवाया.

पढ़ें: राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में कार्रवाई की मांग, पंकज शर्मा ने गोविंद सिंह डोटासरा को लिखा पत्र

फिलहाल थाने के बाहर से आशा सहयोगिनियों ने धरना खत्म कर दिया है, लेकिन आंदोलन खत्म नहीं किया है. अपनी अन्य मांगों को लेकर उन्होंने 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है. अगर दो दिन में उनकी मांगों पर पुनर्विचार नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है.

जयपुर. राजधानी में पिछले 15 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही आशा सहयोगिनियों ने गुरुवार को बजाज नगर थाने का घेराव किया. यहां आशा सहयोगिनियों ने गिरफ्तार 12 आशाओं को रिहा करने की मांग की और रात होते-होते गिरफ्तार सभी आशा सहयोगिनियों को छोड़ दिया गया. इसके बाद आशा सहयोगिनियों ने थाने से पड़ाव हटाया. लेकिन, आंदोलन खत्म नहीं हुआ है.

जयपुर में आशा सहयोगिनियों का धरना खत्म

पढ़ें: राजस्थान : 27 हजार पंचायत सहायकों को बड़ी राहत...अटका मानदेय हुआ जारी

प्रदेशभर की आशा सहयोगिनियां अपना मानदेय बढ़ाने और नियुक्ति को स्थायी करने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन बुधवार रात पुलिस ने महिला एवं बाल विकास विभाग के दफ्तर के बाहर धरना दे रही आशा सहयोगिनियों को भगाया. इस दौरान 12 आशाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और आक्रोशित आशा सहयोगिनियों ने बजाज नगर थाना की ओर कूच किया. आशा सहयोगिनियों ने बाहर सड़क पर ही पड़ाव डाल दिया. ऐसे में रात भाजपा नेता डॉ. अलका गुर्जर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने बजाज नगर थाने पहुंचकर आशा सहयोगिनियों की गिरफ्तारी के खिलाफ आक्रोश जताया और गिरफ्तार आशा सहयोगिनियों को रिहा करवाया.

पढ़ें: राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में कार्रवाई की मांग, पंकज शर्मा ने गोविंद सिंह डोटासरा को लिखा पत्र

फिलहाल थाने के बाहर से आशा सहयोगिनियों ने धरना खत्म कर दिया है, लेकिन आंदोलन खत्म नहीं किया है. अपनी अन्य मांगों को लेकर उन्होंने 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है. अगर दो दिन में उनकी मांगों पर पुनर्विचार नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.