जयपुर. राज्यपाल मिश्र और अर्जेण्टीना के राजदूत ने मुलाकात के दौरान विकासशील देशों के मध्य परस्पर समन्वय से दीर्घकालीन विकास के लिए कार्य किए जाने के संबंध में संवाद किया. इस अवसर पर राजदूत ने राजस्थान और अर्जेण्टीना के पारस्परिक संबंधों को विकसित करने की दिशा में साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया.
उन्होंने राजस्थान में पर्यटन, खनिज, मार्बल और अन्य स्थानीय उद्योगों के विकास के संबंध में विशेष रूप से चर्चा की. इस दौरान राज्यपाल मिश्र ने अर्जेण्टीना के राजदूत को भारतीय संविधान की उद्देश्यिका की फोटो प्रति भी भेंट की.
पढ़ें : न युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, न किसानों को ऋण माफी...गहलोत सरकार ने केवल धोखा दिया : पंचारिया
अर्जेण्टीना के राजदूत सहित सभी मेहमानों ने राजभवन परिसर का पूरा भ्रमण किया. इस दौरान मोरों के स्वच्छन्द विचरण, उनकी नृत्य अदाओं को देखकर वह मुग्ध हो गए. उन्होंने राजभवन परिसर के प्राकृतिक परिवेश को देखकर राज्यपाल कलराज मिश्र के प्रकृति से जुड़ाव की सराहना की.