ETV Bharat / city

जयपुर और चितौड़गढ़ शहर के लिए 9 पेयजल परियोजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी, वित्तीय स्वीकृति जारी

राजधानी जयपुर में जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई वित्त समिति की बैठक में जयपुर और चितौड़गढ़ से सम्बंधित 9 पेयजल परियोजनाओं के लिए 14086.39 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

जलदाय विभाग वित्त समिति,Latest hindi news of jaipur
9 पेयजल परियोजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 11:02 PM IST

जयपुर. जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई वित्त समिति की बैठक में जयपुर और चितौड़गढ़ से सम्बंधित 9 पेयजल परियोजनाओं के लिए 14086.39 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. साथ ही बैठक में चूरु जिले के राजगढ़ और धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बों की शहरी जल प्रदाय योजनाओं तथा उदयपुर टाउन और इससे सटे हुए 10 गांव में जयसमंद झील से पेयजल के लिए भूजल अभिवृद्धि की परियोजना के लिए पूर्व में जारी तीन स्वीकृतियों का भी अनुमोदन किया गया.

बैठक में जयपुर शहर के बनीपार्क क्षेत्र में इंदिरा और सिंधी कॉलोनी में शहरी जल प्रदाय योजनाओं के पुनर्गठन के लिए 458.60 लाख रुपए, जयपुर सिटी में जयसिंहपुरा, खोर और आमेर में बीसलपुर पेयजल प्रोजेक्ट से सम्बंधित सेंट्रल ट्रांसफर मेन के पुनर्गठन कार्य के लिए 9422 लाख रुपए, चितौड़गढ़ में शहरी जल प्रदाय योजना के तहत पेयजल के लिए भू-जल उत्पादन अभिवृद्धि से सम्बंधित कार्यों के लिए 290.87 लाख रुपए, जयपुर शहर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में ब्रह्मपुरी हैड वर्क्स पर पहले से बने स्वच्छ जलाशय के साथ 5 हजार किलोलीटर की अतिरिक्त क्षमता विकसित करने सहित पम्पसैट और अन्य कार्यों के लिए 356.55 लाख रुपए, बंधा बस्ती की शहरी जल प्रदाय योजना के पुनर्गठन के लिए 925.57 लाख रुपए, भट्टा बस्ती में शहरी जल प्रदाय योजना के पुनर्गठन के लिए 817 लाख रुपए, बेनीवाल बाग और गुर्जर घाटी में 2 हजार किलोलीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय निर्माण एवं अन्य कार्यों के लिए 465.41 लाख रुपए, जयपुर शहर की चारदीवारी और आस-पास के क्षेत्र में नई पाईप लाइन बिछाने और जोड़ने व पुरानी दूषित पाईप लाईन को बदलने के लिए 671 लाख रुपए सहित ब्रह्मपुरी हैडवर्क्स के तहत 2 हजार किलोलीटर क्षमता के ओवर हैड सर्विस रिजर्वायर के निर्माण के लिए 679.39 लाख रुपए के कार्यों की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

पढ़ें- जयपुर : किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड...शहीद स्मारक पर पुलिस से हुई झड़प

वित्त समिति की बैठक में चूरू जिले के राजगढ़ कस्बे की शहरी जल प्रदाय योजना के लिए 4685.73 लाख, धौलपुर जिले में राजाखेड़ा कस्बे की शहरी जल प्रदाय योजना के लिए 1494.46 लाख तथा उदयपुर शहरी जल प्रदाय योजना के लिए जयसमंद झील से पेयजल संवर्द्धन कार्यों के लिए 215 करोड़ रुपए की पूर्व में फाइल पर जारी स्वीकृतियों की वित्त समिति की बैठक में पुष्टि की गई.

जयपुर. जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई वित्त समिति की बैठक में जयपुर और चितौड़गढ़ से सम्बंधित 9 पेयजल परियोजनाओं के लिए 14086.39 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. साथ ही बैठक में चूरु जिले के राजगढ़ और धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बों की शहरी जल प्रदाय योजनाओं तथा उदयपुर टाउन और इससे सटे हुए 10 गांव में जयसमंद झील से पेयजल के लिए भूजल अभिवृद्धि की परियोजना के लिए पूर्व में जारी तीन स्वीकृतियों का भी अनुमोदन किया गया.

बैठक में जयपुर शहर के बनीपार्क क्षेत्र में इंदिरा और सिंधी कॉलोनी में शहरी जल प्रदाय योजनाओं के पुनर्गठन के लिए 458.60 लाख रुपए, जयपुर सिटी में जयसिंहपुरा, खोर और आमेर में बीसलपुर पेयजल प्रोजेक्ट से सम्बंधित सेंट्रल ट्रांसफर मेन के पुनर्गठन कार्य के लिए 9422 लाख रुपए, चितौड़गढ़ में शहरी जल प्रदाय योजना के तहत पेयजल के लिए भू-जल उत्पादन अभिवृद्धि से सम्बंधित कार्यों के लिए 290.87 लाख रुपए, जयपुर शहर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में ब्रह्मपुरी हैड वर्क्स पर पहले से बने स्वच्छ जलाशय के साथ 5 हजार किलोलीटर की अतिरिक्त क्षमता विकसित करने सहित पम्पसैट और अन्य कार्यों के लिए 356.55 लाख रुपए, बंधा बस्ती की शहरी जल प्रदाय योजना के पुनर्गठन के लिए 925.57 लाख रुपए, भट्टा बस्ती में शहरी जल प्रदाय योजना के पुनर्गठन के लिए 817 लाख रुपए, बेनीवाल बाग और गुर्जर घाटी में 2 हजार किलोलीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय निर्माण एवं अन्य कार्यों के लिए 465.41 लाख रुपए, जयपुर शहर की चारदीवारी और आस-पास के क्षेत्र में नई पाईप लाइन बिछाने और जोड़ने व पुरानी दूषित पाईप लाईन को बदलने के लिए 671 लाख रुपए सहित ब्रह्मपुरी हैडवर्क्स के तहत 2 हजार किलोलीटर क्षमता के ओवर हैड सर्विस रिजर्वायर के निर्माण के लिए 679.39 लाख रुपए के कार्यों की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

पढ़ें- जयपुर : किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड...शहीद स्मारक पर पुलिस से हुई झड़प

वित्त समिति की बैठक में चूरू जिले के राजगढ़ कस्बे की शहरी जल प्रदाय योजना के लिए 4685.73 लाख, धौलपुर जिले में राजाखेड़ा कस्बे की शहरी जल प्रदाय योजना के लिए 1494.46 लाख तथा उदयपुर शहरी जल प्रदाय योजना के लिए जयसमंद झील से पेयजल संवर्द्धन कार्यों के लिए 215 करोड़ रुपए की पूर्व में फाइल पर जारी स्वीकृतियों की वित्त समिति की बैठक में पुष्टि की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.