जयपुर. केंद्र सरकार के साथ राज्य की गहलोत सरकार ने भी प्रदेश के साढ़े आठ लाख कर्मचारियों और लगभग 3 लाख पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ा कर बड़ा तोहफा दिया है. राजस्थान सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% करने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है.
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% करने का निर्णय लिया है. 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की यह दर मान्य होगी. कोविड की कठिन परिस्थितियों के बावजूद कर्मचारियों को संबल देने के लिए इस फैसले पर राज्य सरकार लगभग 4000 करोड़ रुपये सालाना व्यय करेगी.
केंद्र सरकार ने भी आज ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का निर्णय लिया था. राज्य सरकार के कर्मचारियों के भत्ता बढ़ाए जाने की घोषणा से कर्मियों में उत्साह बढ़ गया है.