ETV Bharat / city

फैक्ट्री से प्लास्टिक पाइप ले बंडल चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Pipe bundle theft case in jaipur

जयपुर में एक फैक्ट्री से प्लास्टिक पाइप के बंडल चोरी का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को निरूद्ध किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें,Latest hindi news of Rajasthan
फैक्ट्री से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 12:45 PM IST

जयपुर. शाहपुरा थाना पुलिस ने फैक्ट्री से प्लास्टिक पाइप के बंडल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी गोपाल कुमार टटेरा निवासी है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

फैक्ट्री से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि करीब पांच दिन पहले रीको एरिया स्थित श्रीभंडारी प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की दीवार फांदकर चोर अंदर घुस गए और अंदर से प्लास्टिक पाइप के बंडल चुरा ले गए थे. इस संबंध में धर्मेंद्र सैनी ने शाहपुरा पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर एएसपी रामकुंवार कस्वां व डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन और थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सब इंसेक्टर नंदलाल, हेड कांस्टेबल रामावतार, कांस्टेबल शीशराम, सूरजमल, मनोज और महावीर की टीम गठित की गई.

पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र ने 2 दिवसीय लीडरशिप समिट के समापन कार्यक्रम को ऑनलाइन किया संबोधित

गठित टीम ने टटेरा निवासी गोपाल कुमार को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी के 6 बंडल प्लास्टिक पाइप भी बरामद किए है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी से अन्य वारदाते खुलने की संभावना है.

जयपुर. शाहपुरा थाना पुलिस ने फैक्ट्री से प्लास्टिक पाइप के बंडल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी गोपाल कुमार टटेरा निवासी है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

फैक्ट्री से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि करीब पांच दिन पहले रीको एरिया स्थित श्रीभंडारी प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की दीवार फांदकर चोर अंदर घुस गए और अंदर से प्लास्टिक पाइप के बंडल चुरा ले गए थे. इस संबंध में धर्मेंद्र सैनी ने शाहपुरा पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर एएसपी रामकुंवार कस्वां व डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन और थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सब इंसेक्टर नंदलाल, हेड कांस्टेबल रामावतार, कांस्टेबल शीशराम, सूरजमल, मनोज और महावीर की टीम गठित की गई.

पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र ने 2 दिवसीय लीडरशिप समिट के समापन कार्यक्रम को ऑनलाइन किया संबोधित

गठित टीम ने टटेरा निवासी गोपाल कुमार को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी के 6 बंडल प्लास्टिक पाइप भी बरामद किए है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी से अन्य वारदाते खुलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.