जयपुर. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने गुरुवार को 7 RAS और 8 लेखा सेवा अधिकारियों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग और वित्त विभाग ने यह तबादला आदेश जारी किया है.
पढ़ें- लॉक डाउन में सख्त 'खाकी', गाड़ियों का किया Sanitize
इन RAS अधिकारियों के हुए तबादले
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार...
- उत्तम सिंह को सहायक सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौड़गढ
- अंबा लाल मीणा को अधिक मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद उदयपुर से अध्यक्ष जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़
- रणजीत सिंह को उपखंड अधिकारी पुष्कर, अजमेर से उपखंड अधिकारी आसपुर, डूंगरपुर
- दीपांशु सांगवान को उपखंड अधिकारी बोली, सवाई माधोपुर से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अध्यक्ष जिला कार्यक्रम समन्वयक जयपुर
- सुरेश कुमार को उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर श्रीगंगानगर से उपखंड अधिकारी रियांबड़ी, नागौर
- भंवर लाल जनागल को उपायुक्त उपनिदेशक विभाग नाचना, जैसलमेर से उपखंड अधिकारी रुपनगढ़, अजमेर
- रामानंद शर्मा को शासन उप सचिव शिक्षा विभाग जयपुर में लगाया गया है. वे एपीओ चल रहे हैं.
इन लेखा सेवा अधिकारियों के हुए तबादले
- युगांतर कुमार को मुख्य लेखाधिकारी महिला बाल विकास विभाग, जयपुर से नियंत्रण भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर
- हरीश लड्डा को मुख्य लेखाधिकारी वित्त विभाग शासन सचिवालय से वित्त सलाहकार जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन
- बृज भूषण शर्मा को वित्त सलाहकार राजस्थान स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन जयपुर से वित्त सलाहकार सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर
- मनोज जैन को वित्तीय सलाहकार सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर से वित्तीय सलाहकार राजस्थान स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन
- अनुपमा शर्मा को सलाहकार सूचना जनसंपर्क विभाग से सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जयपुर
- सांवरमल को वित्तीय सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जयपुर से वित्त सलाहकार सूचना जनसंपर्क विभाग जयपुर
- मुरारी लाल गुप्ता को वित्तीय सलाहकार सहकारिता विभाग जयपुर.
- स्मिता सरीन को वित्तीय सलाहकार भू संरक्षण एवं जल ग्रहण विकास विभाग जयपुर लगाया गया है.