जयपुर. राजधानी में बुधवार को पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग की ओर से पीड़ित व्यक्ति को हनी ट्रैप के जाल में फंसा कर 20 लाख रुपए की मांग की गई. इसके साथ ही पीड़ित का आपत्तिजनक वीडियो बनाक उसको सोशल मीडिया पर वायरल करने का झांसा देकर ब्लैकमेल किया गया.
पीड़ित व्यक्ति ने कमिश्नरेट के आला अधिकारियों को इस पूरे प्रकरण से अवगत करवाया. जिसके बाद एडिशनल डीसीपी साउथ अवनीश कुमार शर्मा के सुपर विजन में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. डीसीपी साउथ मनोज कुमार ने बताया कि हनी ट्रैप गैंग की ओर से पीड़ित व्यक्ति से 20 लाख रुपए मांगे गए, जिसमें से 5 लाख रुपए पीड़ित व्यक्ति पहले ही गैंग के सदस्यों को दे चुका था.
पढ़ें- हनी ट्रैप मामले में महिला सहित दो युवक गिरफ्तार, हैरान करने वाले हैं कारनामे
मनोज कुमार ने बताया कि शेष 15 लाख रुपए देने के लिए गैंग के सदस्य की ओर से पीड़ित व्यक्ति को लगातार धमकी दी जा रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम की ओर से पूरे प्रकरण की जांच की गई और शिवदासपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति को 1 लाख रुपए की राशि हनी ट्रैप गैंग के सदस्यों को देने को कहा, जिस पर गैंग के सदस्यों ने पीड़ित व्यक्ति को राशि लेकर दौसा के लालसोट थाना इलाके में सवासा गांव के जंगलों में बुलाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ठगी की 4 लाख से अधिक राशि बरामद...
पुलिस ने मामले में 28 वर्षीय महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंग में शामिल सभी सदस्य सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले हैं. गैंग में कुछ अन्य सदस्य भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं, पुलिस आरोपियों के कब्जे से एक कार, एक देसी कट्टा, कारतूस और 4 लाख से अधिक की राशि बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.