जयपुर. प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. सोमवार सुबह प्रदेश से कोरोना के 448 नए पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं. साथ ही बीते 12 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 36,878 हो चुका है. वहीं अब तक इस बीमारी से 631 लोगों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह अजमेर से 43, अलवर से 130, बांसवाड़ा से 10, बारां से 6, बाड़मेर से 25, भीलवाड़ा से 26, दौसा से 6, गंगानगर से 16, हनुमानगढ़ से 9, जयपुर से 36, जालोर से 6, झुंझुनू से 9, कोटा से 50, नागौर से 38, सीकर से 25, सिरोही से 13 मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 14 लाख 3 हजार 124 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 13 लाख 61 हजार 480 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4,766 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
पढ़ें- RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश में अब तक 26 हजार123 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 25 हजार 50 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 631 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी तक प्रदेश में कोरोना के 10 हजार 124 एक्टिव केस मौजूद हैं. जिसमें 7 हजार 258 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 183 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.