जयपुर. आमेर के सराय बावड़ी इलाके में 16 से 21 अप्रैल तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल, अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चला है. वहीं सराय बावड़ी इलाके में पिछले दिनों गंदा और मटमैला पानी भी आ रहा है. ऐसे में कोरोना या गंदा पानी पीने से लोगों की मौत हुई है ये पता नहीं चल पाया है. मेडिकल टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही वजह साफ हो पाएगी.
कोरोना संक्रमण के बीच आमेर के सराय बावड़ी इलाके में अधिकतर घरों में एक व्यक्ति बीमार पड़ा हुआ है. कोई बुखार से पीड़ित है, तो किसी के उल्टी दस्त हो रहे हैं. लोगों ने जलदाय विभाग से मैटमला और गंदा पानी आने की सूचना भी दी थी. उसके बाद जलदाय विभाग ने पानी पाइपलाइन के लीकेज को ठीक कर साफ पानी आना शुरू हुआ.
यह भी पढ़ें. Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 14468 नए मामले, 59 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 1 लाख के पार
इलाके में 4 लोगों की मौत के बाद आमेर सीएचसी अस्पताल की मेडिकल टीम आशा सहयोगनियों के सहयोग से इलाके में जांच करने पहुंची. पूरे इलाके में घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति की कोरोना जांच की गई. महिला-पुरूष और बच्चों की भी कोरोना जांच की गई. आखिर 4 लोगों की मौत होने का कारणों का पता लगाया जा सके.
आमेर सीएचसी अस्पताल प्रभारी आशीष सक्सेना ने बताया कि इलाके में पिछले दिनों गंदा और मटमैला पानी आने की भी जानकारी मिली और जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी अभी पुष्टि नहीं हुई है कि किस बीमारी से मौत हुई है. फिलहाल इलाके के लोगों की कोरोना जांच कर लिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही निर्णय लिया जा सकेगा.