ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 22 ट्रेनें रहेंगी रद्द, 8 होगी आंशिक रद्द - jaipur Railway Administration

रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर मंडल के मावल-भीमाना रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

जयपुर उत्तर पश्चिम,  Jaipur news
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 22 ट्रेनें रहेंगी रद्द
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 5:23 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 8:02 AM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. रेलवे प्रशासन ने अजमेर मंडल के मावल-भीमाना रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है. वहीं इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 17 दिसंबर से 28 जनवरी तक किया जाएगा. इस कार्य के चलते ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित होगा.

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 22 ट्रेनें रहेंगी रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के ने बताया कि मावल- भीमाना रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 22 रेलसेवाएं रद्द और 8 को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. इसके चलते यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.गाड़ी संख्या 19403 अहमदाबाद -सुल्तानपुर 31 दिसंबर, 19404 सुलतानपुर-अहमदाबाद 1 जनवरी, 19411 अहमदाबाद -अजमेर 29 दिसंबर से 4 जनवरी, 19412 अजमेर- अहमदाबाद 31 दिसंबर से 5 जनवरी, 12547 आगरा- कैंट -अहमदाबाद 1 जनवरी, 12548 अहमदाबाद -आगरा कैंट 2 जनवरी, गाड़ी संख्या 22547 ग्वालियर- अहमदाबाद 2 जनवरी, 22548 अहमदाबाद- ग्वालियर 3 जनवरी, 14321/ 11 बरेली- भुज 28 दिसंबर से 4 जनवरी, 14312 /22 भुज- बरेली 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी.

पढ़ें- मोदी पर गहलोत का हमला, कहा- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की भाजपा कर रही तैयारी

इसके अलावा गाड़ी संख्या 19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 28 दिसंबर से 31 दिसंबर, 19264 दिल्ली सराय रोहिल्ला -पोरबंदर 30 दिसंबर से 2 जनवरी, 19415 अहमदाबाद -श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 29 दिसंबर, 19416 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा -अहमदाबाद 31 दिसंबर, 19565 ओखा-देहरादून 27 दिसंबर से 3 जनवरी, 19566 देहरादून- ओखा 29 दिसंबर से 5 जनवरी, 19579 राजकोट- दिल्ली सराय 2 जनवरी, 19580 दिल्ली सराय- राजकोट 3 जनवरी, 22949 बांद्रा टर्मिनस -दिल्ली सराय, 1 जनवरी, 22950 दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस 2 जनवरी को रद्द रहेगी, इसके अलावा गाड़ी संख्या 79437 मेहसाणा-आबूरोड 16 दिसंबर से 4 जनवरी, 79438 आबूरोड-मेहसाणा 17 दिसंबर से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी. यह सभी ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी.

आशिक रद्द होने वाली ट्रेनें...

गाड़ी संख्या 54803 जोधपुर -अहमदाबाद ट्रेन फालना और अहमदाबाद स्टेशनों के मध्य 17 दिसंबर से 5 जनवरी तक,54804 अहमदाबाद-जोधपुर ट्रेन अहमदाबाद और फालना के बीच 18 दिसंबर से 6 जनवरी तक, 54805 अहमदाबाद- जयपुर ट्रेन फालना और अहमदाबाद के बीच 17 दिसंबर से 5 जनवरी तक, 54806 जयपुर-अहमदाबाद ट्रेन अहमदाबाद और फालना स्टेशन के बीच 17 दिसंबर से 5 जनवरी तक, 22663 चेन्नई- जोधपुर ट्रेन अहमदाबाद और जोधपुर स्टेशन के बीच 28 दिसंबर को, 22663 जोधपुर- चेन्नई ट्रेन जोधपुर और अहमदाबाद के बीच 30 दिसंबर को, 19031 अहमदाबाद- हरिद्वार ट्रेन जयपुर और अहमदाबाद के बीच 2 से 3 जनवरी तक और 19032 हरिद्वार-अहमदाबाद ट्रेन अहमदाबाद और जयपुर स्टेशन के बीच 1 से 2 जनवरी को आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. रेलवे प्रशासन ने अजमेर मंडल के मावल-भीमाना रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है. वहीं इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 17 दिसंबर से 28 जनवरी तक किया जाएगा. इस कार्य के चलते ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित होगा.

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 22 ट्रेनें रहेंगी रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के ने बताया कि मावल- भीमाना रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 22 रेलसेवाएं रद्द और 8 को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. इसके चलते यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.गाड़ी संख्या 19403 अहमदाबाद -सुल्तानपुर 31 दिसंबर, 19404 सुलतानपुर-अहमदाबाद 1 जनवरी, 19411 अहमदाबाद -अजमेर 29 दिसंबर से 4 जनवरी, 19412 अजमेर- अहमदाबाद 31 दिसंबर से 5 जनवरी, 12547 आगरा- कैंट -अहमदाबाद 1 जनवरी, 12548 अहमदाबाद -आगरा कैंट 2 जनवरी, गाड़ी संख्या 22547 ग्वालियर- अहमदाबाद 2 जनवरी, 22548 अहमदाबाद- ग्वालियर 3 जनवरी, 14321/ 11 बरेली- भुज 28 दिसंबर से 4 जनवरी, 14312 /22 भुज- बरेली 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी.

पढ़ें- मोदी पर गहलोत का हमला, कहा- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की भाजपा कर रही तैयारी

इसके अलावा गाड़ी संख्या 19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 28 दिसंबर से 31 दिसंबर, 19264 दिल्ली सराय रोहिल्ला -पोरबंदर 30 दिसंबर से 2 जनवरी, 19415 अहमदाबाद -श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 29 दिसंबर, 19416 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा -अहमदाबाद 31 दिसंबर, 19565 ओखा-देहरादून 27 दिसंबर से 3 जनवरी, 19566 देहरादून- ओखा 29 दिसंबर से 5 जनवरी, 19579 राजकोट- दिल्ली सराय 2 जनवरी, 19580 दिल्ली सराय- राजकोट 3 जनवरी, 22949 बांद्रा टर्मिनस -दिल्ली सराय, 1 जनवरी, 22950 दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस 2 जनवरी को रद्द रहेगी, इसके अलावा गाड़ी संख्या 79437 मेहसाणा-आबूरोड 16 दिसंबर से 4 जनवरी, 79438 आबूरोड-मेहसाणा 17 दिसंबर से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी. यह सभी ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी.

आशिक रद्द होने वाली ट्रेनें...

गाड़ी संख्या 54803 जोधपुर -अहमदाबाद ट्रेन फालना और अहमदाबाद स्टेशनों के मध्य 17 दिसंबर से 5 जनवरी तक,54804 अहमदाबाद-जोधपुर ट्रेन अहमदाबाद और फालना के बीच 18 दिसंबर से 6 जनवरी तक, 54805 अहमदाबाद- जयपुर ट्रेन फालना और अहमदाबाद के बीच 17 दिसंबर से 5 जनवरी तक, 54806 जयपुर-अहमदाबाद ट्रेन अहमदाबाद और फालना स्टेशन के बीच 17 दिसंबर से 5 जनवरी तक, 22663 चेन्नई- जोधपुर ट्रेन अहमदाबाद और जोधपुर स्टेशन के बीच 28 दिसंबर को, 22663 जोधपुर- चेन्नई ट्रेन जोधपुर और अहमदाबाद के बीच 30 दिसंबर को, 19031 अहमदाबाद- हरिद्वार ट्रेन जयपुर और अहमदाबाद के बीच 2 से 3 जनवरी तक और 19032 हरिद्वार-अहमदाबाद ट्रेन अहमदाबाद और जयपुर स्टेशन के बीच 1 से 2 जनवरी को आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

Intro:जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा। रेलवे प्रशासन ने अजमेर मंडल के मावल- भीमाना रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य कर रहा है इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 17 दिसंबर से 28 जनवरी तक किया जाएगा। इस कार्य के चलते ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के ने बताया कि मावल- भीमाना रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 22 रेलसेवाएं रद्द और 8 को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इसके चलते यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा


Body:गाड़ी संख्या 19403 अहमदाबाद -सुल्तानपुर 31 दिसंबर, 19404 सुलतानपुर-अहमदाबाद 1 जनवरी, 19411 अहमदाबाद -अजमेर 29 दिसंबर से 4 जनवरी, 19412 अजमेर- अहमदाबाद 31 दिसंबर से 5 जनवरी, 12547 आगरा- कैंट -अहमदाबाद 1 जनवरी, 12548 अहमदाबाद -आगरा कैंट 2 जनवरी, गाड़ी संख्या 22547 ग्वालियर- अहमदाबाद 2 जनवरी, 22548 अहमदाबाद- ग्वालियर 3 जनवरी, 14321/ 11 बरेली- भुज 28 दिसंबर से 4 जनवरी, 14312 /22 भुज- बरेली 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 28 दिसंबर से 31 दिसंबर, 19264 दिल्ली सराय रोहिल्ला -पोरबंदर 30 दिसंबर से 2 जनवरी, 19415 अहमदाबाद -श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 29 दिसंबर, 19416 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा -अहमदाबाद 31 दिसंबर, 19565 ओखा-देहरादून 27 दिसंबर से 3 जनवरी, 19566 देहरादून- ओखा 29 दिसंबर से 5 जनवरी, 19579 राजकोट- दिल्ली सराय 2 जनवरी, 19580 दिल्ली सराय- राजकोट 3 जनवरी, 22949 बांद्रा टर्मिनस -दिल्ली सराय
1 जनवरी, 22950 दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस 2 जनवरी को रद्द रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 79437 मेहसाणा-आबूरोड 16 दिसंबर से 4 जनवरी, 79438 आबूरोड-मेहसाणा 17 दिसंबर से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी। यह सभी ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी।
आशिक रद्द होने वाली ट्रेने-
गाड़ी संख्या 54803 जोधपुर -अहमदाबाद ट्रेन फालना और अहमदाबाद स्टेशनों के मध्य 17 दिसंबर से 5 जनवरी तक,
54804 अहमदाबाद -जोधपुर ट्रेन अहमदाबाद और फालना के बीच 18 दिसंबर से 6 जनवरी तक, 54805 अहमदाबाद- जयपुर ट्रेन फालना और अहमदाबाद के बीच 17 दिसंबर से 5 जनवरी तक, 54806 जयपुर -अहमदाबाद ट्रेन अहमदाबाद और फालना स्टेशन के बीच 17 दिसंबर से 5 जनवरी तक, 22663 चेन्नई- जोधपुर ट्रेन अहमदाबाद और जोधपुर स्टेशन के बीच 28 दिसंबर को, 22663 जोधपुर- चेन्नई ट्रेन जोधपुर और अहमदाबाद के बीच 30 दिसंबर को, 19031 अहमदाबाद- हरिद्वार ट्रेन जयपुर और अहमदाबाद के बीच 2 से 3 जनवरी तक और 19032 हरिद्वार -अहमदाबाद ट्रेन अहमदाबाद और जयपुर स्टेशन के बीच 1 से 2 जनवरी को आंशिक रूप से रद्द रहेगी।


Conclusion:
Last Updated : Dec 17, 2019, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.