जयपुर. आमेर थाना पुलिस ने ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गंस' (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी राकेश कुमार मीणा है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गंस' के तहत अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के लिए सभी थानाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: सिरोही : दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत, मां-बेटे सहित 3 की मौत
इस अभियान को सफल बनाने में एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता, एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में एसएचओ आमेर राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी राकेश कुमार मीणा से पूछताछ की इस दौरान आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.पुलिस जानकारी जुटाने ने लगी हुई है कि आरोपी हथियार कहां से लाया है. किसी वारदात को तो अंजाम नहीं दिया है. पुलिस को पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.
अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की तुंगा थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गंस' के तहत अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलराज मीणा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया है.
स्थाई वारंटी गिरफ्तार
सुभाष चौक थाना पुलिस ने 2 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी भूरी सिंह के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने वांछित अपराधियों पर निगरानी कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपी सूने मकानों में चोरी और नकबजनी करते थे. पुलिस ने मामले में रामगंज निवासी शोएब उर्फ शब्बू और जफर उर्फ जावेद को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे.