ETV Bharat / city

राजस्थान की 13  सीटों पर 153 प्रत्याशी मैदान में...27 नामांकन निरस्त - nomination paper

लोकसभा चुनाव के तहत राजस्थान में प्रथम चरण की 13 सीटों से कुल 153 प्रत्याशी मैदान में हैं. जांच के दौरान 27 नामांकन पत्र निरस्त किए गए....

राजस्थान के प्रथम चरण की सीटों के लिए नामांकन पत्रों की जांच पूरी।
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 8:46 AM IST

जयपुर . प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण के लिए दाखिल होने वाले नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई. निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 153 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं.

जबकि अलग अलग कमी पाई जाने के चलते 27 नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं. तीन निर्वाचन क्षेत्र से यहां पर कोई भी रिजर्वेशन नहीं आया. निर्वाचन विभाग के अनुसार जालोर निर्वाचन क्षेत्र से सबसे अधिक 28 नामांकन दाखिल किए गए थे. जिसमें से 4 नामांकन निरस्त किए गए. वहीं, सबसे कम नामांकन बांसवाड़ा से हुए हैं. यहां से कुल 5 नामांकन दाखिल हुए हैं. बता दें कि प्रथम चरण में लोकसभा क्षेत्र अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और कोटा में 29 सीटों पर 28182 मतदान केंद्र हैं. यहां पर 2 करोड़ 57 लाख 49 हजार 14 मतदाता हैं.

राजस्थान में प्रथम चरण की 13 सीटों से 153 प्रत्याशी मैदान में।
सीटवार नामांकन की यह है स्थिति
  • टोंक सवाई माधोपुर में 10 नामांकन दाखिल हुए, सभी सही पाए गए.
  • उदयपुर 9 नामांकन पत्र दाखिल हुए और सभी सही पाए गए.
  • बांसवाड़ा में 5 नामांकन दाखिल हुए सभी सही पाए गए.
  • अजमेर में 11 नामांकन दाखिल हुए इसमें से 10 सही पाए गए. जबकि, एक नामांकन पत्र खारिज हुआ है.
  • पाली में 14 नाांकन दाखिल हुए इसमें से 13 सही पाए गए. एक को निरस्त किया गया.
  • जोधपुर में 12 नामांकन पत्र दाखिल हुए इसमें से 10 नामांकन सही पाए गए. दो नामांकन निरस्त किए गए.
  • बाड़मेर में 16 नामांकन दाखिल हुए इसमें से 13 नामांकन सही पाए गए. तीन को खारिज किया गया.
  • चित्तौड़गढ़ में 13 नामांकन दाखिल हुए इसमें से 11 सही पाए गए. 2 को खारिज किया गया.
  • राजसमंद में 12 नामांकन दाखिल हुए इसमें से 11 सही पाए गए. एक को निरस्त किया गया.
  • भीलवाड़ा में 7 नामांकन दाखिल हुए इसमें से 4 सही पाए गए. तीन को निरस्त किया गया.
  • जालोर में 28 नामांकन दाखिल हुए इसमें से 24 सही पाए गए. चार को निरस्त किया गया.
  • कोटा में 24 नामांकन दाखिल हुए इसमें से 20 सही पाए गए. 4 को निरस्त किया गया.
  • बारां झालावाड़ में 11 नामांकन दाखिल हुए इसमें से 5 सही मिले. 6 को खारिज किया गया

जयपुर . प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण के लिए दाखिल होने वाले नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई. निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 153 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं.

जबकि अलग अलग कमी पाई जाने के चलते 27 नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं. तीन निर्वाचन क्षेत्र से यहां पर कोई भी रिजर्वेशन नहीं आया. निर्वाचन विभाग के अनुसार जालोर निर्वाचन क्षेत्र से सबसे अधिक 28 नामांकन दाखिल किए गए थे. जिसमें से 4 नामांकन निरस्त किए गए. वहीं, सबसे कम नामांकन बांसवाड़ा से हुए हैं. यहां से कुल 5 नामांकन दाखिल हुए हैं. बता दें कि प्रथम चरण में लोकसभा क्षेत्र अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और कोटा में 29 सीटों पर 28182 मतदान केंद्र हैं. यहां पर 2 करोड़ 57 लाख 49 हजार 14 मतदाता हैं.

राजस्थान में प्रथम चरण की 13 सीटों से 153 प्रत्याशी मैदान में।
सीटवार नामांकन की यह है स्थिति
  • टोंक सवाई माधोपुर में 10 नामांकन दाखिल हुए, सभी सही पाए गए.
  • उदयपुर 9 नामांकन पत्र दाखिल हुए और सभी सही पाए गए.
  • बांसवाड़ा में 5 नामांकन दाखिल हुए सभी सही पाए गए.
  • अजमेर में 11 नामांकन दाखिल हुए इसमें से 10 सही पाए गए. जबकि, एक नामांकन पत्र खारिज हुआ है.
  • पाली में 14 नाांकन दाखिल हुए इसमें से 13 सही पाए गए. एक को निरस्त किया गया.
  • जोधपुर में 12 नामांकन पत्र दाखिल हुए इसमें से 10 नामांकन सही पाए गए. दो नामांकन निरस्त किए गए.
  • बाड़मेर में 16 नामांकन दाखिल हुए इसमें से 13 नामांकन सही पाए गए. तीन को खारिज किया गया.
  • चित्तौड़गढ़ में 13 नामांकन दाखिल हुए इसमें से 11 सही पाए गए. 2 को खारिज किया गया.
  • राजसमंद में 12 नामांकन दाखिल हुए इसमें से 11 सही पाए गए. एक को निरस्त किया गया.
  • भीलवाड़ा में 7 नामांकन दाखिल हुए इसमें से 4 सही पाए गए. तीन को निरस्त किया गया.
  • जालोर में 28 नामांकन दाखिल हुए इसमें से 24 सही पाए गए. चार को निरस्त किया गया.
  • कोटा में 24 नामांकन दाखिल हुए इसमें से 20 सही पाए गए. 4 को निरस्त किया गया.
  • बारां झालावाड़ में 11 नामांकन दाखिल हुए इसमें से 5 सही मिले. 6 को खारिज किया गया
Intro:

प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 153 प्रत्याशी मैदान में , 27 नामांकन हुए निरस्त

एंकर:- प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए दाखिल होने वाले नामांकन पत्रों की जांच आज पूरी हो गई , निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 153 नामांकन सही पाए गए , जबकि अलग अलग कमी पाई जाने के चलते 27 नामांकन पत्र खारिज किए गए , तीन निर्वाचन क्षेत्र से यहां पर कोई भी रिजर्वेशन नहीं आया , निर्वाचन विभाग के अनुसार जालौर निर्वाचन क्षेत्र से सबसे अधिक 28 नामांकन दाखिल किए गए थे जिसमें 4 नामांकन निरस्त किए गए , सबसे कम नामांकन बांसवाड़ा से हुए थे यहां से कुल 5 में से एक भी नामांकन निरस्त नहीं हुआ ,
टोंक सवाई माधोपुर में 10 में से 10 नामांकन सही पाए गए , उदयपुर 9 में से 9 नामांकन सही पाए गए
बांसवाड़ा में 5 में से 5 नामांकन सही पाए गए
अजमेर में 11 में से 10 नामांकन सही पाए गए जबकि एक फॉर्म निरस्त किया गया
पाली में 14 में से 13 नामांकन सही पाए गए एक को निरस्त किया गया
जोधपुर में 12 में से 10 नामांकन सही पाए गए दो को निरस्त किया गया
बाड़मेर में 16 में से 13 नामांकन सही पाए गए तीन को खारिज किया गया
चित्तौड़ में 13 में से 11 नामांकन सही पाए गए 2 को खारिज किया गया
राजसमंद में 12 में से 11 नामांकन सही पाए गए एक को निरस्त किया गया
भीलवाड़ा में 7 में से 4 नामांकन सही पाए गए तीन को निरस्त किया गया
जालौर में 28 में से 24 नामांकन सही पाए गए चार को निरस्त किया गया
कोटा में 24 में से 20 नामांकन सही पाए गए 4 को निरस्त किया गया
बारां झालावाड़ में से 11 में से 5 सही पाया गए 6 को खारिज किया गया
बात दे कि प्रथम चरण में लोकसभा क्षेत्र अजमेर पाली जोधपुर बाड़मेर जालौर उदयपुर बांसवाड़ा चित्तौड़ भीलवाड़ा कोटा में 29 सीटों पर 28182 मतदान केंद्र यहां पर 2 करोड 57 लाख 49 हजार 14 मतदाता है ,


Body:vo


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.