बीकानेर. शिक्षक पात्रता प्रवेश परीक्षा (पीटीईटी) 16 सितंबर को आयोजित की जाएगी. बीकानेर डूंगर कॉलेज की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय 4 वर्षीय बीएड, बीएससी B.Ed एवं पीटीईटी की परीक्षा 16 सितंबर को सुबह 9:00 से 12:00 और दोपहर 3:00 से 6:00 दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा समन्वयक डॉ. जीपी सिंह ने बताया कि प्रातः कालीन सत्र में 4 वर्षीय पाठ्यक्रम एवं दोपहर के सत्र में 2 वर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षा आयोजित की जाएगी. साथ ही कोविड-19 को देखते हुए सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन किया जाएगा. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सरकारी एडवाइजरी की पालना को लेकर विद्यार्थियों के साथ ही परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: कोटा यूनिवर्सिटी में फाइनल ईयर की परीक्षाएं 21 सितंबर से करवाने का नीतिगत फैसला
परीक्षा को लेकर शुक्रवार से प्रवेश पत्र डाउनलोड होना शुरू हो गए हैं. परीक्षा में 2 वर्षीय पाठ्यक्रम B.Ed में 367662 अभ्यर्थी हैं तो वहीं 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में 189478 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं. परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में 2100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
21 सितंबर से होगी JNVU के अंतिम वर्ष की परीक्षा
जोधपुर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा करवाने के निर्देश के बाद जोधपुर की जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने भी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाने की तिथि जारी कर दी है. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं 21 सितंबर से आयोजित होगी. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा बैठक ली गई और बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.