कोटा : दिल्ली निवासी एक कोचिंग स्टूडेंट के अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी और पीड़ित दोनों एक दूसरे को जानते हैं. पहले दोनों साथ में घूमते भी थे. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है. यह मामला पूरी तरह से पैसों के लेन देन का निकला है.
इस पूरे मामले पर विज्ञान नगर थाना अधिकारी मुकेश मीणा का कहना है कि दो लड़कों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया है कि उनके बीच पैसों का विवाद है. वह उस लड़के को समझाने के लिए लेकर गए थे. आरोपी और पीड़ित लड़का एक दूसरे को जानते हैं. उनकी आपस में कई बार बातचीत भी हुई है.
पैसे नहीं लौटाए तो दी धमकी : मुकेश मीणा ने बताया कि जिस लड़के का अपहरण होने की शिकायत पुलिस को मिली है, उसके दोस्त ने 20 हजार किसी अन्य लड़के को दिए थे. वह लड़का पैसे नहीं लौटा पा रहा था. इस मामले में पीड़ित के दोस्त ने उस लड़के को धमकी दी थी कि उसके पिता को फोन कर देगा और मामले की जानकारी देगा. इसपर आरोपियों ने लड़के को बुलाया उसके दोस्त को समझाने के लिए कहा था.
मामले के अनुसार दिल्ली निवासी एक दंपती कोटा के विज्ञान नगर थाने पहुंचे और उन्होंने बताया कि उनका बेटा कोटा से नीट यूजी की कोचिंग कर रहा है. वह बीते कई दिनों से सहमा हुआ है, उसे कुछ लड़के एक वाहन में जबरन बैठा कर लेकर गए थे. उससे हर माह 5 हजार देने की फिरौती भी मांगी थी. इसके बाद उनका बेटा हॉस्टल के कमरे से भी बाहर नहीं निकल रहा है और पूरी तरह से डर गया है.