ETV Bharat / city

Road Accident in Bikaner: निजी बस और ट्रक की भिड़ंत, 2 की मौत...20 घायल - बीकानेर में बस और ट्रक की भिड़ंत

बीकानेर में मंगलवार को हुए सड़क हादसे (Road Accident in Bikaner) में दो लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

Road Accident in Bikaner
Road Accident in Bikaner
author img

By

Published : May 17, 2022, 8:37 AM IST

बीकानेर. जिले में लगातार दूसरे दिन एक और सड़क हादसा (Road Accident in Bikaner) हुआ है. मंगलवार तड़के हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक जयपुर से बीकानेर के रूट पर चलने वाली एक निजी ट्रैवल्स की बस बीकानेर आ रही थी. इस दौरान तड़के बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ के पास बिग्गा के बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर जा रहे ट्रक की सामने से आ रही निजी ट्रैवल्स की स्लीपर बस से भिड़ंत (Bus and truck collide in Bikaner) हो गई. घटना में बस चालक सांवत सिंह और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आई है.

पढ़ें- Road Accident in Chittaurgarh: कबड्डी प्रतियोगिता से लौट रहे कार्यकर्ता हुए दुर्घटना के शिकार, एक की मौत, दो घायल

घायलों का चल रहा इलाज: दुर्घटना में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. घायल यात्रियों को हादसे के तुरंत बाद श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल भेजा गया, जहां करीब 15 लोगों को तत्काल बीकानेर रेफर किया गया है. वहीं, बाकी घायलों का श्रीडूंगरगढ़ में इलाज जारी है. आते समय निजी बस में सवार यात्री बस में सो रहे थे और इस दौरान सामने से आए ट्रक से बस की भिड़ंत के बाद जबरदस्त चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया.

लगातार दूसरे दिन सड़क हादसा: बीकानेर में लगातार दूसरे दिन सड़क हादसा सामने आया है. पूगल थाना इलाके में बोलेरो और कार की टक्कर में एक महिला न्यायिक अधिकारी की मौत हो गई तो वहीं 3 लोग घायल हो गए थे. महिला न्यायिक अधिकारी का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा. वहीं, मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

बीकानेर. जिले में लगातार दूसरे दिन एक और सड़क हादसा (Road Accident in Bikaner) हुआ है. मंगलवार तड़के हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक जयपुर से बीकानेर के रूट पर चलने वाली एक निजी ट्रैवल्स की बस बीकानेर आ रही थी. इस दौरान तड़के बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ के पास बिग्गा के बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर जा रहे ट्रक की सामने से आ रही निजी ट्रैवल्स की स्लीपर बस से भिड़ंत (Bus and truck collide in Bikaner) हो गई. घटना में बस चालक सांवत सिंह और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आई है.

पढ़ें- Road Accident in Chittaurgarh: कबड्डी प्रतियोगिता से लौट रहे कार्यकर्ता हुए दुर्घटना के शिकार, एक की मौत, दो घायल

घायलों का चल रहा इलाज: दुर्घटना में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. घायल यात्रियों को हादसे के तुरंत बाद श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल भेजा गया, जहां करीब 15 लोगों को तत्काल बीकानेर रेफर किया गया है. वहीं, बाकी घायलों का श्रीडूंगरगढ़ में इलाज जारी है. आते समय निजी बस में सवार यात्री बस में सो रहे थे और इस दौरान सामने से आए ट्रक से बस की भिड़ंत के बाद जबरदस्त चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया.

लगातार दूसरे दिन सड़क हादसा: बीकानेर में लगातार दूसरे दिन सड़क हादसा सामने आया है. पूगल थाना इलाके में बोलेरो और कार की टक्कर में एक महिला न्यायिक अधिकारी की मौत हो गई तो वहीं 3 लोग घायल हो गए थे. महिला न्यायिक अधिकारी का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा. वहीं, मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.