बीकानेर. फील्ड फायरिंग रेंज में तोपाभ्यास के दौरान हुए हादसे में एक सैनिक की मौत हो गई तो वहीं एक सैनिक घायल हो गया. महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुए हादसे के बाद तत्काल ही घायल सैनिक को साथी सैनिक सूरतगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
![तोप अभ्यास तोप अभ्यास के दौरान हादसा बीकानेर न्यूज बीकानेर में हादसा Mahajan Field Firing Range accident in bikaner Bikaner News Incident during cannon drill cannon drill soldier death](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12031407_bika.jpg)
बता दें, सैनिक की पार्थिव देह सूरतगढ़ अस्पताल में रखी गई है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. हादसे में घायल दूसरे सैनिक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद महाजन पुलिस मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें: आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर मिनी ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर, 2 की मौत...दो गंभीर घायल
महाजन थानाधिकारी रमेश न्योल ने बताया, नियमित अभ्यास को लेकर फील्ड फायरिंग रेंज में सैनिक अभ्यास कर रहे थे. जमीन को साफ करने के दौरान जमीन के नीचे दबा पड़ा बम फट गया, जिसके चलते दो सैनिक घायल हो गए.
सैनिकों को तत्काल ही वायुयान से साथी सैनिक महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से सूरतगढ़ लेकर गए. उन्होंने बताया, हादसे में पंजाब के मुक्तसर के रहने वाले प्रभजोत सिंह की मौत हो गई. वहीं दूसरा सैनिक जगराज सिंह घायल हो गया.