जयपुर. देश और प्रदेश में कोरोना के प्रकोप से उपजे हालातों के बीच इस पर सियासत भी जारी है. मौजूदा हालातों को लेकर आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्र की मोदी और राज्य की गहलोत सरकार के साथ ही चुनाव आयोग को भी दोषी करार दिया. साथ ही इसके दोषी और जिम्मेदारों पर अपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की. बेनीवाल कहा कि अब देश और प्रदेश भगवान के भरोसे हैं और भगवान ही बचा सकता है.
रविवार को वर्चुअल तरीके से पत्रकारों से रूबरू हुए हनुमान बेनीवाल ने मौजूदा हालातों को लेकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया. बेनीवाल के निशाने पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी रहे, जिनसे उन्होंने इस्तीफा तक मांग लिया.
कोरोना की तबाही ने विश्व में भारत को किया बदनाम
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जो हालत बने हैं उसके लिए केंद्र और राज्य दोनों की सरकारें जिम्मेदार है क्योंकि साल 2020 में जब कोरोना की पहली लहर आई थी तब काफी संख्या में लोगों की जान भी गई, लेकिन तब अधिकतर लोगों की सजगता से यह संकट टल गया. लेकिन, तब जो इंतजाम केंद्र की मोदी सरकार को देश में करना चाहिए था वह नहीं किए और राजस्थान की गहलोत सरकार भी केंद्र की मोदी सरकार को बदनाम करने की नियत से हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.
बेनीवाल ने कहा, यदि राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार समय रहते पहले ही स्वास्थ्य संबंधी इंतजाम पूरे कर लेती तो आज यह हालत नहीं होते. उनके अनुसार तब देश की सरकार ने वाहवाही लूटने के लिए दूसरे देशों में कोरोना वैक्सीन सप्लाई थी. लेकिन, आज देश में ही लोगों को समय पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही. यदि पहले ही यह भी काम पूरा हो जाता तो आज इस कदर तबाही नहीं बचती.
गहलोत सरकार वेंटिलेटर पर इसलिए दे रखी मंत्री-विधायकों को छूट
हनुमान बेनीवाल ने मौजूदा गहलोत सरकार को भी वेंटिलेटर पर बताया और मौजूदा हालातों के लिए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का इस्तीफा भी मांगा. बेनीवाल ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में केंद्र से मिले वेंटिलेटर की सुध नहीं ली गई क्योंकि खुद गहलोत सरकार वेंटिलेटर पर चल रही है. जिसके चलते प्रदेश के विधायक और मंत्रियों को लूट खसोट करने की खुली छूट मिली हुई है.
पढ़ें- कोरोना के हालातों को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी और रेल मंत्री से फोन पर की बात, जताई ये उम्मीद...
बेनीवाल ने कहा कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का दिमाग खराब है. वह जनप्रतिनिधियों का फोन तक नहीं उठाते और स्वास्थ्य सचिव तो खुद को मुख्यमंत्री से कम नहीं समझते. बेनीवाल ने कहा कि केंद्र में भी प्रदेश के सांसद और मंत्रियों की नहीं चलती.
चुनाव आयोग समय पर सुध लेता तो नहीं होती इतनी मौत
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मौजूदा हालातों के लिए चुनाव आयोग भी पूरी तरह जिम्मेदार है क्योंकि यदि सही समय पर चुनाव आयोग मौजूदा हालातों को समझते हुए पांच राज्यों में हुए चुनाव को 6 महीने या 1 साल के लिए आगे कर देता तो शायद संक्रमण इतना नहीं फैलता. हजारों लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचाया जा सकता था.
समय पर सबका वैक्सीनेशन करें...
हनुमान बेनीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र से पूरे देश में निशुल्क वैक्सीनेशन किए जाने की मांग भी की. साथ ही यह भी कहा कि यदि अभी केंद्र और राज्य सरकार नहीं चेती तो हमारा देश 100 साल पीछे चला जाएगा. हनुमान बेनीवाल ने कहा जब कोरोना की दूसरी लहर ने इतनी तबाही मचाई है तो फिर तीसरी लहर कितनी तबाही मचाएगी इस बात का अंदाजा लगा लेना चाहिए. वैक्सीनेशन का काम तीव्र गति से कराया जाना चाहिए.
राहुल गांधी तो मजाक हैं जिसे कांग्रेस ही गंभीरता से नहीं लेती
हनुमान बेनीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि राहुल गांधी तो एक मजाक हैं. इसे कांग्रेस के नेता भी गंभीरता से नहीं लेते. बेनीवाल ने कहा, राहुल गांधी जब सदन में आते हैं तब सदस्य हंसते हैं और बोलते हैं तो कांग्रेस के नेताओं की भी हंसी निकल पड़ती है.
बेनीवाल के अनुसार यदि कांग्रेस के ही नेता राहुल गांधी को गंभीरता से लेते तो उन्होंने पहले ही कोरोना वायरस अगली लहर के लिए सावधान रहने को कहा था लेकिन राजस्थान में उसको लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए.