ETV Bharat / city

नीरज चोपड़ा की जीत पर जश्न में डूबा राजस्थान, लगे भारत मां के जयकारे - अजमेर की खबर

टोक्यो ओलंपिक में शनिवार का दिन भारत के लिए यादगार बन गया. पहलवान बजरंग पूनिया ने कांस्य पर हक जमाया तो जैवलिन थ्रो में भारत के लाल नीरज चोपड़ा ने सोने पर निशाना साधा. वहीं, बीकानेर समेत प्रदेश के अलवर, अजमेर और उदयपुर में भी नीरज की इस जीत पर जश्न मनाया जा रहा है.

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, Neeraj Chopra won gold
नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर बीकानेर में जश्न का माहौल
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 6:27 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 10:55 PM IST

बीकानेर. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की झोली में लगातार पदक आ रहे हैं. शनिवार के दिन भारत की झोली में कांस्य के साथ सोने का मेडल भी आया. बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता तो वहीं, जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया.

पढ़ेंः टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर सीएम गहलोत ने दी बधाई

नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी पर देश भर में जश्न का माहौल है तो वहीं, राजस्थान के बीकानेर, अलवर, अजमेर और उदयपुर में भी लोगों ने भारत माता की जय के साथ नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी पर खुशी जताई.

नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर बीकानेर में जश्न का माहौल

बीकानेर के युवा गुड्डू बोहरा का कहना था कि निश्चित रूप से आज नीरज चोपड़ा ने एक कामयाब इबारत लिखी है. भारत माता की जय पूरी दुनिया में हो रही है. जयपुर के युवाओं का कहना है कि यह एक बहुत बड़ा दिन है और आज के दिन को भविष्य में याद रखा जाएगा.

नीरज चोपड़ा के गोल्ड जितने पर उदयपुर के लोग भी काफी खुश हैं. शहर के निवासी दिनेश आमेटा ने कहा कि हमें गर्व है कि नीरज ने भारत का नाम विश्व पटल पर उल्लेखित किया है. लंबे समय से नीरज इस प्रतियोगिता के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे थे. जिसमें वह सफल हुए.

वासुदेव राठौड़ ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने खिलाड़ियों को बधाई जिन्होंने कड़ी परिश्रम और मेहनत से भारत को यह उपलब्धि दी मैंने पूरा मैच देखा जिसमें नीरज ने जो कड़ी परिश्रम के साथ गोल्ड मेडल जीता उसके लिए उन्हें खूब-खूब बधाई. शिव जाट ने कहा कि मैं सुबह से ही इस मैच को देखने के लिए काफी उत्साहित था और नीरज ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे मैं काफी अभिभूत हूं.

अलवर में जीत का जश्न

अलवर में भी नीरज के गोल्ड जीतने पर खिलाड़ियों ने जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई. साथ ही पटाखे चलाएं. खिलाड़ी और कोच ने कहा की खिलाड़ी अपनी मेहनत से मेडल लेकर आते हैं. देश को जो मेडल मिल रहे हैं, वो खिलाड़ियों की खुद की मेहनत है. अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में नेशनल खिलाड़ी और स्टेडियम में ट्रेनिंग देने वाले कोच ने भी जश्न मनाया. तिरंगा हाथ में लेकर बधाई दी.

पढ़ेंः Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, बधाई का तांता

इसके अलावा अलवर के सर्किल सहित शहर में विभिन्न जगह पर युवाओं खिलाड़ियों की ओर से आतिशबाजी की गई. इस मौके पर हजारों की संख्या में युवा में लोग मौजूद थे. खिलाड़ियों ने कहा कि देश को कई सालों बाद गोल्ड मेडल मिला है.

अजमेर में खिलाड़ियों ने मनाया जश्न

अजमेर में भी खेल प्रेमियों में जबरदस्त खुशी देखने को मिल रही है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. खेल प्रेमी शिव कुमार पाराशर ने कहा कि जब नीरज चोपड़ा को ओलंपिक में प्रदर्शन करते हुए देखा था तो उनसे काफी उम्मीदें बन गई थी. नीरज चोपड़ा उम्मीदों पर खरे उतरे. नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को गौरवान्वित किया है.

बीकानेर. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की झोली में लगातार पदक आ रहे हैं. शनिवार के दिन भारत की झोली में कांस्य के साथ सोने का मेडल भी आया. बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता तो वहीं, जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया.

पढ़ेंः टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर सीएम गहलोत ने दी बधाई

नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी पर देश भर में जश्न का माहौल है तो वहीं, राजस्थान के बीकानेर, अलवर, अजमेर और उदयपुर में भी लोगों ने भारत माता की जय के साथ नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी पर खुशी जताई.

नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर बीकानेर में जश्न का माहौल

बीकानेर के युवा गुड्डू बोहरा का कहना था कि निश्चित रूप से आज नीरज चोपड़ा ने एक कामयाब इबारत लिखी है. भारत माता की जय पूरी दुनिया में हो रही है. जयपुर के युवाओं का कहना है कि यह एक बहुत बड़ा दिन है और आज के दिन को भविष्य में याद रखा जाएगा.

नीरज चोपड़ा के गोल्ड जितने पर उदयपुर के लोग भी काफी खुश हैं. शहर के निवासी दिनेश आमेटा ने कहा कि हमें गर्व है कि नीरज ने भारत का नाम विश्व पटल पर उल्लेखित किया है. लंबे समय से नीरज इस प्रतियोगिता के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे थे. जिसमें वह सफल हुए.

वासुदेव राठौड़ ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने खिलाड़ियों को बधाई जिन्होंने कड़ी परिश्रम और मेहनत से भारत को यह उपलब्धि दी मैंने पूरा मैच देखा जिसमें नीरज ने जो कड़ी परिश्रम के साथ गोल्ड मेडल जीता उसके लिए उन्हें खूब-खूब बधाई. शिव जाट ने कहा कि मैं सुबह से ही इस मैच को देखने के लिए काफी उत्साहित था और नीरज ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे मैं काफी अभिभूत हूं.

अलवर में जीत का जश्न

अलवर में भी नीरज के गोल्ड जीतने पर खिलाड़ियों ने जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई. साथ ही पटाखे चलाएं. खिलाड़ी और कोच ने कहा की खिलाड़ी अपनी मेहनत से मेडल लेकर आते हैं. देश को जो मेडल मिल रहे हैं, वो खिलाड़ियों की खुद की मेहनत है. अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में नेशनल खिलाड़ी और स्टेडियम में ट्रेनिंग देने वाले कोच ने भी जश्न मनाया. तिरंगा हाथ में लेकर बधाई दी.

पढ़ेंः Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, बधाई का तांता

इसके अलावा अलवर के सर्किल सहित शहर में विभिन्न जगह पर युवाओं खिलाड़ियों की ओर से आतिशबाजी की गई. इस मौके पर हजारों की संख्या में युवा में लोग मौजूद थे. खिलाड़ियों ने कहा कि देश को कई सालों बाद गोल्ड मेडल मिला है.

अजमेर में खिलाड़ियों ने मनाया जश्न

अजमेर में भी खेल प्रेमियों में जबरदस्त खुशी देखने को मिल रही है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. खेल प्रेमी शिव कुमार पाराशर ने कहा कि जब नीरज चोपड़ा को ओलंपिक में प्रदर्शन करते हुए देखा था तो उनसे काफी उम्मीदें बन गई थी. नीरज चोपड़ा उम्मीदों पर खरे उतरे. नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को गौरवान्वित किया है.

Last Updated : Aug 7, 2021, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.