बीकानेर. एसीबी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए निजी बिजली कंपनी बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड के एक फील्ड इंजीनियर और उसके एक साथी को अशोक गहलोत से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को एसीबी ने 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
बीकानेर ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया. ब्यूरो ने यह कार्रवाई बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड से कुछ दूरी पर महिला थाने के पास की.
पढे़ं: जयपुर: छुरा दिखाकर वारदात को अंजाम देने वाला शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, 13 महंगे एंड्राइड फोन बरामद
रजनीश पूनिया ने बताया कि फील्ड इंजीनियर नारायण व्यास परिवादी अशोक गहलोत से वीसीआर का जुर्माना कम करने के नाम पर 1 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था. परिवादी अशोक गहलोत नागार्जुन रसायनशाला का संचालक है. एसीबी के सत्यापन में परिवादी की शिकायत सही निकली.
आरोपी इंजीनियर ने रिश्वत के पैसे ऑफिस में ना लेकर बल्कि आम रास्ते पर लाने को कहा. इंजीनियर ने अपने एक साथी कन्हैया लाल को रिश्वत लेने के लिए भेजा. जिसे एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद एसीबी ने आरोपी इंजीनियर को भी गिरफ्तार कर लिया.