बीकानेर. बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में अमेरिकी और भारतीय अमेरिकी सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास अपने चरम पर है. इस दौरान दोनों सेनाओं के सैनिकों ने मंगलवार को हथियारों को चलाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया.
इस दौरान महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बंदूकों और अन्य हथियारों से निकली गोलियों की आवाज गूंजती नजर आई. फील्ड फायरिंग रेंज में मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजन होगा और इसके बाद दोनों सेनाओं के सैनिक साथ में पतंगबाजी का लुत्फ उठाएंगे.
यह भी पढ़ें: बीकानेर के भीखाराम चाहर साइकिल से दे रहे हैं पर्यावरण संरक्षण का संदेश, प्रदेश के 33 जिलों में कर रहे हैं भ्रमण
गौरतलब है कि लगातार 16 साल से दोनों सेनाओं के बीच संयुक्त रूप से चल रहा है और 8 फरवरी से शुरू हुए युद्धाभ्यास का समापन 21 फरवरी को होगा. युद्धाभ्यास से दोनों सेनाओं के सैनिक एक दूसरे से जहां रूबरू हो रहे हैं. वहीं एक दूसरे की सैन्य क्षमता और अत्याधुनिक हथियारों के बारे में भी अपडेट हो रहे हैं. साथ ही टेररिज्म काउंटर ऑपरेशन थीम पर युद्धाभ्यास से आतंक विरोधी गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी.