ETV Bharat / city

विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय का आवंटन - Pre matric Scholarship Scheme in Rajasthan

गहलोत सरकार ने शुक्रवार देर रात पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Special Pre matric Scholarship Scheme) के तहत उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विद्यालयों का आवंटन कर दिया है. जून महीने में विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत चयन के लिए परीक्षा हुई थी.

विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 12:37 PM IST

बीकानेर. विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Special Pre matric Scholarship Scheme) के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रदेश के उच्च प्रतिष्ठित निजी विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों को शुक्रवार को विद्यालय आवंटन कर दिया गया. शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने विद्यालय आवंटन के आदेश जारी किए.

जारी आदेशों में प्रदेश के अनुमोदित निजी उच्च प्रतिष्ठित विद्यालयों में इन विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. इसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगी. प्रवेश पाने वाले विद्यार्थी कक्षा 6 से 12 तक इन्हीं स्कूलों में अध्ययन करेंगे. जून महीने में विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत चयन के लिए परीक्षा हुई थी. जारी आदेशों में विद्यालयों को भी विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं वसूली जाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- CUET UG 2022: NTA ने 53 केंद्रों पर रद्द की आज होने वाली परीक्षा, ये बताया कारण...

साथ ही विद्यालयों में विद्यार्थियों को समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा चयनित विद्यार्थियों को विद्यालयों में प्रवेश के वक्त मूल दस्तावेजों को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. साथ ही कक्षा 5 की अंक तालिका भी प्रस्तुत करनी होगी.

एससी, एसटी और एमबीसी के लिए योजना- दरअसल, अनुसूचित जाति, जनजाति और एमबीसी वर्ग के लिए विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Special Pre matric Scholarship Scheme) लागू की हुई है. इस योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को पैनल में शामिल प्रदेश के 60 निजी विद्यालयों में प्रवेश लेने पर ₹50000 अधिकतम पुनर्भरण प्रति वर्ष शिक्षा विभाग की ओर से किया जाता है.

बीकानेर. विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Special Pre matric Scholarship Scheme) के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रदेश के उच्च प्रतिष्ठित निजी विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों को शुक्रवार को विद्यालय आवंटन कर दिया गया. शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने विद्यालय आवंटन के आदेश जारी किए.

जारी आदेशों में प्रदेश के अनुमोदित निजी उच्च प्रतिष्ठित विद्यालयों में इन विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. इसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगी. प्रवेश पाने वाले विद्यार्थी कक्षा 6 से 12 तक इन्हीं स्कूलों में अध्ययन करेंगे. जून महीने में विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत चयन के लिए परीक्षा हुई थी. जारी आदेशों में विद्यालयों को भी विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं वसूली जाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- CUET UG 2022: NTA ने 53 केंद्रों पर रद्द की आज होने वाली परीक्षा, ये बताया कारण...

साथ ही विद्यालयों में विद्यार्थियों को समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा चयनित विद्यार्थियों को विद्यालयों में प्रवेश के वक्त मूल दस्तावेजों को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. साथ ही कक्षा 5 की अंक तालिका भी प्रस्तुत करनी होगी.

एससी, एसटी और एमबीसी के लिए योजना- दरअसल, अनुसूचित जाति, जनजाति और एमबीसी वर्ग के लिए विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Special Pre matric Scholarship Scheme) लागू की हुई है. इस योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को पैनल में शामिल प्रदेश के 60 निजी विद्यालयों में प्रवेश लेने पर ₹50000 अधिकतम पुनर्भरण प्रति वर्ष शिक्षा विभाग की ओर से किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.