बीकानेर. जिले में कोरोना वायरस अब कम्यूनिटी स्प्रेड का रूप लेता हुआ नजर आ रहा है. बीकानेर प्रदेश के 6 बड़े शहरों में शामिल हो गया है, जहां कोरोना का लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को बीकानेर में लगातार दूसरे दिन एक कोरोना पीड़ित की मौत हो गई है. वहीं, कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 28 हो गई है.
यह भी पढ़ें- COVID-19 : प्रदेश में 143 नए पॉजिटिव केस, 4 की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 26 हजार 580 पहुंचा
बीकानेर में गुरुवार को सुबह आई पहली रिपोर्ट में 33 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि बुधवार को सामने आए 33 पॉजिटिव केस बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों से आए हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र नोखा से भी कोरोना संक्रमण के 9 मामले सामने आए हैं.
बीकानेर में अब कोरोना के कुल 1145 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं, जिनमें 28 की मौत हो चुकी है. मीणा ने बताया कि अब तक 401 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और रिकवर करने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि कोरोना के 616 केस एक्टिव हैं. बीकानेर में अब तक कुल 45000 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा : डेढ़ साल की मासूम बेटी के साथ महिला ने लगाई फांसी
वहीं, जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि लगातार सैंपल बढ़ाने के चलते पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पॉजिटिव को चिन्हित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सैम्पल के निर्देश दिए हैं. पिछले एक सप्ताह से सैंपल बढ़ाने के बाद पॉजिटिव के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.