भीलवाड़ा. उदयपुर नगर निगम में कांग्रेस के पार्षदों पर भाजपा के राजनेताओं के इशारे पर नगर निगम की महिला अधिकारी द्वारा राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करने से आहत होकर शनिवार को कांग्रेस पार्षदों का डेलिगेशन उदयपुर के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट से भीलवाड़ा मिलने पहुंचा. इस दौरान पार्षदों के डेलिगेशन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि मेवाड़ में भाजपा के राजनेता गुलाबचंद कटारिया के इशारे पर भाजपा नेता कांग्रेस को कमजोर करने की रणनीति बना रहे (Udaipur congress councillor target BJP) हैं.
डेलिगेशन में आए पार्षदों ने आरोप लगाया कि उदयपुर नगर निगम में पिछले कई दिनों से कांग्रेस के पार्षदों के साथ भाजपा के राजनेताओं के इशारे पर नगर निगम के अधिकारी झूठे मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं. कांग्रेसी पार्षद नगर निगम में तैनात महिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचे. पार्षदों ने कहा कि उदयपुर नगर निगम में कांग्रेस पार्टी की सहव्रत पार्षद जब नगर निगम में पट्टे के लिए गई थी, तो वहां की एक महिला अधिकारी ने अपशब्द बोले और पार्षद के साथ गालीगलौच की. उस दौरान उपमहापौर भी अपने साथियों के साथ आए और कांग्रेस पार्षदों के साथ बदतमीजी करते हुए भद्दी गालियां दीं. इसे लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई व महिला अधिकारी ने भी पार्षदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.
वहीं बुजुर्ग पार्षद गोपाल नागर ने कहा कि उदयपुर की पुलिस भाजपा के राजनेताओं के इशारे पर हमें परेशान कर रही है. भाजपा के पार्षद नगर निगम में तैनात कर्मचारियों को आगे कर हमारे खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवा देते हैं. मेवाड़ में गुलाबचंद कटारिया के इशारे पर भाजपा के अन्य राजनेता कांग्रेस को कहीं न कहीं कमजोर करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. वही एक अन्य महिला पार्षद ने कहा कि बुजुर्ग सहव्रत पार्षद को नगर निगम की महिला अधिकारी ने अपशब्द कहे, उसको लेकर मैं काफी आहत हूं. मैं चाहती हूं कि जिस तरह हमारी बुजुर्ग पार्षद के साथ जो गालीगलौच हुआ, ऐसा भविष्य में किसी अन्य महिला के साथ नहीं हो. इसीलिए हम आज हमारे प्रभारी मंत्री रामलाल जाट से मिलने आए हैं.