भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में आरएलपी की तरफ से बद्रीलाल जाट मैदान में हैं. आरएलपी प्रत्याशी के समर्थन में नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा को लेकर आरएलपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. 8 अप्रैल को यह जनसभा होने जा रही है. बद्रीलाल जाट गांव-गांव घूमकर नुक्कड़ जनसभा कर अपने पक्ष में लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं.
हनुमान बेनीवाल के दौरे को लेकर आरएलपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता अधिक से अधिक भीड़ जुटाने में लगे हुए हैं. जनसभा गंगापुर कस्बे के दशहरा मेला मैदान में आयोजित होगी. वहीं भाजपा की ओर से रतनलाल जाट और कांग्रेस की तरफ से कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री त्रिवेदी चुनावी मैदान में हैं.
सहाड़ा सीट पर नामांकन वापसी के बाद चुनाव मैदान में 8 प्रत्याशी रह गये हैं. प्रमुख दल भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी के साथ ही पांच अन्य पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. सभी प्रत्याशी नुक्कड़ सभा और जनसभाओं के जरिये लोगों से वोट मांग रहे हैं.