ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में सीएम गहलोत के बयान पर बवाल, विरोध में उतरा भाजयुमो - भीलवाड़ा में गहलोत का विरोध

सीएम गहलोत के हाल में दिए विवादित बयान को लेकर गहलोत सरकार का भीलवाड़ा में भाजयुमों ने विरोध किया. साथ ही सीएम से इस्तीफे की मांग की.

protest against cm statement, bhilwara latest news, भीलवाड़ा ताजा हिंदी खबर, सीएम के बयान पर बवाल, भीलवाड़ा में गहलोत का विरोध, cm gehlot relate latest news
भाजयुमो का सीएम के खिलाफ विरोध
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 5:38 PM IST

भीलवाड़ा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से हाल ही में दिए गए विवादित बयान पर मगंलवार भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से त्यागपत्र देने की मांग की.

भाजयुमो का सीएम के खिलाफ विरोध

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनमोल पाराशर ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने जो देश के टुकड़े-टुकड़े होने का बयान दिया है. हम उसका विरोध करते हैं. यह बयान उनकी दोहरी मानसिकत को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें- चिड़ावा के युवक ने छतीसगढ़ के सीएम को दी धमकी, कहा- 1.5 करोड़ दो नहीं तो खोल देंगे तुम्हारी पोल

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि गहलोत का यह बयान बिल्कुल गलत है. गहलोत ने जो देश के टुकड़े-टुकड़े की जो बात कही है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं. महात्मा गांधी ने कहा था कि अगर देश के टुकड़े होंगे, तो मेरी लाश पर होंगे. उन्होंने कहा कि इस संविधान की शपथ लेकर अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने हैं. उसी संविधान के एक नागरिकता संशोधन अधिनियम को नहीं लागू करके संविधान की आज्ञा की अवहेलना कर रहे हैं. हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देश की जनता से माफी मांग कर अपना त्यागपत्र सौंप दे.

Intro:भीलवाड़ा - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा देश विभाजन के बयान पर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया इससे पूर्व उन्होंने जिला कारागृह से जिलाधिकारी कार्यालय तक गहलोत के पुतले की शव यात्रा भी निकाली प्रदर्शन के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत का पुतला दहन किया उन्होंने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर राजेंद्र पथ को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से त्यागपत्र देने की मांग की प्रदर्शन में पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे


Body:भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनमोल पाराशर ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने जो देश के टुकड़े-टुकड़े होने का बयान दिया है । उसका विरोध करते हैं यह बयान उनकी राष्ट्रद्रोह की नीति को दर्शाता है इसके विरोध में आज हमने मुख्यमंत्री के पुतले की शवयात्रा निकाल कर पुतले का दहन किया है । वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि गहलोत की छोटी मानसिकता का यह शर्मनाक बयान है और ऐसे बयान देकर वह अपने आकाओं को खुश करने में लगे हैं गहलोत ने जो देश के टुकड़े-टुकड़े की जो बात कही है मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं महात्मा गांधी ने कहा था कि अगर देश के टुकड़े होंगे तो मेरी लाश पर होंगे उस कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री का ऐसा बयान उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है अशोक गहलोत टुकड़े-टुकड़े गैंग के सहयोगी के रूप में भूमिका निभा रहे हैं इस संविधान की शपथ लेकर अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने हैं उसी संविधान के एक नागरिकता संशोधन अधिनियम को नहीं लागू करके संविधान की आज्ञा की अवहेलना कर रहे हैं। हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देश की जनता से माफी मांग कर अपना त्यागपत्र सौंप दे ।


Conclusion:



बाइट - अनमोल पराशर, जिला अध्यक्ष , भाजयुमो

लादू लाल तेली, जिलाध्यक्ष , भारतीय जनता पार्टी , भीलवाड़ा

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.