भीलवाड़ा. सहाड़ा विधानसभा से निर्दलीय नामांकन भरने और फिर कथित राजनीतिक दबाव में उसे वापस लेने वाले भाजपा के लादूलाल पितलिया लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. प्रशासन ने लादूलाल पितलिया के आवास पर सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पितलिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सुरक्षा की मांग की थी.
जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने पितलिया के आवास पर सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं. पितलिया के रायपुर उपखंड के नाथडिया गांव स्थित आवास पर पुलिस तैनात की गई है. एसपी विकास शर्मा ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से लादूलाल पितलिया के आवास पर एक सशस्त्र हेड कांस्टेबल व 4 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं.
गौरतलब है कि पितलिया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम की एक चिठ्ठी 2 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें पिपलिया ने उपचुनाव में निर्दलीय के रूप में भरे नामांकन पत्र को वापस लेने के लिए उन पर दबाव बनाने के लिए कर्नाटक में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराने तथा परिजनों को प्रताड़ित करने के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा का आग्रह किया था. इसी को देखते हुए 5 अप्रैल को उनके आवास के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.