भीलवाड़ा. जिले में सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दरीबा में सरपंच पदभार ग्रहण करने के दौरान कोरोना गाइडलाइन के प्रोटोकॉल की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई. इस समारोह में किसी भी व्यक्ति ने ना तो मास्क लगा रखा था, ना ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान रहा. यही नहीं वहां पर मौजूद अधिकारी और भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने भी लोगों को नहीं टोका, नाही इस ओर ध्यान दिया.
पंचायत दरीबा के सचिव वैभव व्यास ने कहा कि बुधवार को नवनिर्वाचित सरपंच प्रीति अहीर को पदभार ग्रहण करवाया गया है. पंचायत भवन में पदभार के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से ध्यान रखा गया था. वहीं मास्क नहीं पहनने के सवाल पर व्यास ने कहा कि यह सरपंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम था. जिसके कारण यह हमारे अधिकार में नहीं आता है.
पढ़ें- दीपावली से पहले नगर निगम का विशेष सफाई अभियान शुरू, वार्ड 1 से हुआ आगाज
गौरतलब है कि जहां एक तरफ राजनेता और प्रशासन द्वारा लगातार आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना भी करवाई जा रही है, लेकिन इनकी ही मौजूदगी में भीलवाड़ा में आमजन ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.