ETV Bharat / city

जीजा ने साली को उतारा मौत के घाट, फिर खुद कर ली आत्महत्या...सोशल मीडिया पर लिखा 'मार कर मर रहा हूं' - साली को उतारा मौत के घाट

भीलवाड़ा के भीमगंज थाना क्षेत्र में एक जीजा ने पहले अपनी साली की हत्या की और बाद में खुद ने भी आत्महत्या कर (Man murder sister in law in Bhilwara) ली. मरने से पहले उसने सोशल मीडिया स्टेट्स में लिखा कि मार कर मर रहा हूं. पुलिस के अनुसार, युवती अपने पति को छोड़ जीजा के साथ पत्नी की तरह रहने लगी थी, लेकिन उसे छोड़कर वापस घर आई गई थी. जीजा इस बात से खफा था.

Man committed suicide after killing sister in law in Bhilwara
जीजा ने पत्नी की तरह साथ रहने वाली साली को उतारा मौत के घाट, फिर खुद कर ली आत्महत्या, जानिए पूरा मामला
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 11:32 PM IST

भीलवाड़ा. भीमगंज थाना क्षेत्र में कन्या बावरी नाम की एक युवती की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि युवती के जीजा ने ही उसकी हत्या कर खुद ने भी आत्महत्या कर ली (Man committed suicide after killing sister in law) थी. इससे पूर्व उसने सोशल मीडिया पर एक स्टेटस लगाया, ’मार कर मर रहा हूं.’

दरअसल, कन्या बावरी कुछ माह पूर्व अपने पति को छोड़कर जीजा के साथ भाग गई थी. इसके बाद से वह अपने जीजा के साथ पत्नी की तरह रह रही थी. इन दोनों के बीच आपसी मतभेद चल रहा था. जिसके चलते खफा होकर जीजा ने अपनी साली को मौत को घाट उतार दिया और बाद में खुद ने भी खुदकुशी कर ली. सीओ सिटी नरेंद्र दायमा ने बताया कि भीमगंज थाना इलाके स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने एक युवती की लाश पाई गई थी. इस पर एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी सहित शहर के चारों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल और डॉग स्क्वाड टीम को मौके पर बुलाया गया. पूछताछ में सामने आया कि 8 माह पूर्व कन्या बावरी अपने पति को छोड़कर जीजा बंटी प्रकाश बावरी के साथ भाग गई थी.

जीजा ने साली को उतारा मौत के घाट, फिर खुद कर ली आत्महत्या

पढ़ें: Rape Accused in Jail : बहन की देखभाल करने आई साली को HIV Positive जीजा ने बनाया हवस का शिकार, कोर्ट ने भेजा जेल

कई महीनों तक कन्या बावरी अपने जीजा के साथ पत्नी बनकर रही. इसके बाद उसे छोड़कर वापस आ गई. कन्या के छोड़कर जाने से बंटी खफा था. दोनों में पहले कई बार झगड़ा भी हुआ था. कन्या बावरी 10 दिन पहले मारूति कॉलोनी में रहने वाली बड़ी बहन के यहां आ गई थी. वह तेजाजी का मेले में जाने की कहकर घर से निकली थी. जिसके बाद जीजा ने कन्या बावरी के बारे में पूछताछ की और वह भी उसके पीछे-पीछे निकल गया. इसके बाद कन्या बावरी की संदिग्ध अवस्था में लाश पाई गई. वहीं जब पुलिस ने बंटी उर्फ प्रकाश की तलाश की, तो सामने आया कि उसने भी मध्यप्रदेश में जाकर आत्महत्या कर ली.

भीलवाड़ा. भीमगंज थाना क्षेत्र में कन्या बावरी नाम की एक युवती की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि युवती के जीजा ने ही उसकी हत्या कर खुद ने भी आत्महत्या कर ली (Man committed suicide after killing sister in law) थी. इससे पूर्व उसने सोशल मीडिया पर एक स्टेटस लगाया, ’मार कर मर रहा हूं.’

दरअसल, कन्या बावरी कुछ माह पूर्व अपने पति को छोड़कर जीजा के साथ भाग गई थी. इसके बाद से वह अपने जीजा के साथ पत्नी की तरह रह रही थी. इन दोनों के बीच आपसी मतभेद चल रहा था. जिसके चलते खफा होकर जीजा ने अपनी साली को मौत को घाट उतार दिया और बाद में खुद ने भी खुदकुशी कर ली. सीओ सिटी नरेंद्र दायमा ने बताया कि भीमगंज थाना इलाके स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने एक युवती की लाश पाई गई थी. इस पर एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी सहित शहर के चारों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल और डॉग स्क्वाड टीम को मौके पर बुलाया गया. पूछताछ में सामने आया कि 8 माह पूर्व कन्या बावरी अपने पति को छोड़कर जीजा बंटी प्रकाश बावरी के साथ भाग गई थी.

जीजा ने साली को उतारा मौत के घाट, फिर खुद कर ली आत्महत्या

पढ़ें: Rape Accused in Jail : बहन की देखभाल करने आई साली को HIV Positive जीजा ने बनाया हवस का शिकार, कोर्ट ने भेजा जेल

कई महीनों तक कन्या बावरी अपने जीजा के साथ पत्नी बनकर रही. इसके बाद उसे छोड़कर वापस आ गई. कन्या के छोड़कर जाने से बंटी खफा था. दोनों में पहले कई बार झगड़ा भी हुआ था. कन्या बावरी 10 दिन पहले मारूति कॉलोनी में रहने वाली बड़ी बहन के यहां आ गई थी. वह तेजाजी का मेले में जाने की कहकर घर से निकली थी. जिसके बाद जीजा ने कन्या बावरी के बारे में पूछताछ की और वह भी उसके पीछे-पीछे निकल गया. इसके बाद कन्या बावरी की संदिग्ध अवस्था में लाश पाई गई. वहीं जब पुलिस ने बंटी उर्फ प्रकाश की तलाश की, तो सामने आया कि उसने भी मध्यप्रदेश में जाकर आत्महत्या कर ली.

Last Updated : Sep 7, 2022, 11:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.