ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: कॉलेज फीस माफी को लेकर AVBP और इंजीनियरिंग छात्रों का प्रदर्शन - कॉलेज फीस माफी को लेकर प्रदर्शन

भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल एंड इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. इसके बाद प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा, जिसमें फीस माफी सहित कई मांगें की गई है.

Bhilwara news, Engineering students, demonstrated
कॉलेज फीस माफी को लेकर इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 4:50 PM IST

भीलवाड़ा. उद्योग नगरी भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल एंड इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों सहित इंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने कॉलेज का मुख्य द्वार बंद करके बाहर बैठ कर जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया है. वहीं प्रदर्शन के बाद छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने 3 सूत्री मांग की है.

कॉलेज फीस माफी को लेकर इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

साथी ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी हा कि यदि मांगें नहीं मानी जाती है, तो आने वाले समय में छात्र-छात्राओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. कॉलेज के इकाई उपाध्यक्ष रौनक पारीक ने कहा कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं से लॉकडाउन की अवधि के समय की फीस मांगी जा रही है. साथ ही इस बार उन्होंने फेस में भी वृद्धि कर दी है, जिसके कारण छात्र-छात्राओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- 2008 में HC से बसपा को कुछ नहीं मिला और अब भी कुछ नहीं मिलने वाला: विधायक लाखन मीणा

वहीं कॉलेज के कई छात्र ऐसे भी है, जो ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं और लॉकडाउन के बाद उनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति काफी हद तक बिगड़ी हुई है, जिसके कारण वह अपनी फीस जमा नहीं करवा पा रहे हैं. इससे परेशान होकर विद्यार्थियों को मजबूरन कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है. कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया है. यदि कॉलेज प्रशासन मांगे पूरी नहीं करता है, तो आने वाले समय में छात्र-छात्राओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

भीलवाड़ा. उद्योग नगरी भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल एंड इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों सहित इंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने कॉलेज का मुख्य द्वार बंद करके बाहर बैठ कर जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया है. वहीं प्रदर्शन के बाद छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने 3 सूत्री मांग की है.

कॉलेज फीस माफी को लेकर इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

साथी ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी हा कि यदि मांगें नहीं मानी जाती है, तो आने वाले समय में छात्र-छात्राओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. कॉलेज के इकाई उपाध्यक्ष रौनक पारीक ने कहा कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं से लॉकडाउन की अवधि के समय की फीस मांगी जा रही है. साथ ही इस बार उन्होंने फेस में भी वृद्धि कर दी है, जिसके कारण छात्र-छात्राओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- 2008 में HC से बसपा को कुछ नहीं मिला और अब भी कुछ नहीं मिलने वाला: विधायक लाखन मीणा

वहीं कॉलेज के कई छात्र ऐसे भी है, जो ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं और लॉकडाउन के बाद उनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति काफी हद तक बिगड़ी हुई है, जिसके कारण वह अपनी फीस जमा नहीं करवा पा रहे हैं. इससे परेशान होकर विद्यार्थियों को मजबूरन कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है. कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया है. यदि कॉलेज प्रशासन मांगे पूरी नहीं करता है, तो आने वाले समय में छात्र-छात्राओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.