भीलवाड़ा. जिले में महिला अत्याचारों के मामले बढ़े हैं. ईटीवी भारत की टीम ने पड़ताल की तो पाया कि जिले में बीते वर्षों में महिला अत्याचारों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. साल 2019 में 163 मामले महिला थाने में दर्ज हुए हैं.
वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान महिला थाना अधिकारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि महिला थाने में कम से कम महिला अत्याचार के मुकदमें दर्ज हो. उन्होंने बताया कि हम आपसी समन्वय से परिवारों के बीच सामंजस्य पैदा करने की भी कोशिश करते हैं.
पढ़ें: मंदी के चलते टारगेट का 55 फीसदी ही इनकम टैक्स जमा, मार्च महीने में वसूलना है 260 करोड़ टैक्स
महिला थाना अधिकारी शिल्पा भादविया ने कहा कि भीलवाड़ा में साल 2019 में महिला अत्याचार 163 मामले दर्ज होने का कारण ये है कि धीरे-धीरे महिलाएं बेहिचक होकर पुलिस के पास पहुंच रही हैं. उन्होंने बताया कि हम यहां आई महिलाओं को बैठाकर काउंसलिंग भी करते हैं. हमारा उद्देश्य होता है कि आपसी समन्वय से मामला निपट जाए. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिले का ये महिला थाना पति, पत्नी और ससुराल वालों के बीच सेतु का काम कर रहा है. कई लोगों के घर समझौता करवाने से फिर से बन जाते हैं और महिलाएं ससुराल में रहने लायक स्थिति में आ जाती हैं.